scriptलोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, साफ छवि के हों उम्मीदवार, देखें वीडियो | LokSabha elections 2019 Demand for 33 percent reservation for women | Patrika News
जबलपुर

लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, साफ छवि के हों उम्मीदवार, देखें वीडियो

चेंजमेकर्स की बैठक में प्रबुद्धजनों ने रखे अपने विचार, शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान

जबलपुरMar 17, 2019 / 09:47 pm

abhishek dixit

Changemaker

Changemaker

जबलपुर. ‘लोकसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवारों को राजनीतिक दल मौका दें। परिवारवाद को टिकट वितरण में आधार नहीं बनाया जाए। राजनीतिक दल 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले।Ó कुछ इस तरह के मुद्दे रविवार को ‘पत्रिका’ कार्यालय में आयोजित चेंज मेकर्स वालेंटियर्स की चुनाव पर चर्चा में उठे। बैठक में उपस्थित जनों ने राजनीति में स्वच्छ छवि के लोगों को आगे लाने के लिए शुरू चेंजमेकर्स अभियान की सराहना की।

बैठक में भारत कृषक समाज के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा कि किसान आज भी उपेक्षित है। उनकी लागत कहीं ज्यादा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण एक्ट बनाकर हो। कृषि को घाटे का सौदा बनने से रोकना होगा। बीडी अरजरिया ने कृषि उत्पादों के लिए जीएसटी की तर्ज पर एग्रीकल्चर काउंसिल का गठन होना चाहिए। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक के मनीष शर्मा ने कहा कहा कि स्वच्छ राजनीति के लिए पत्रिका ने चेंजमेकर्स अभियान शुरू किया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने महंगी होती शिक्षा का विषय उठाया। शर्मा ने कहा कि फीस नियंत्रण के लिए राजनीतिक दलों के साथ संस्थाओं को भी आगे आना होगा। समाज सेवी संजय दुल्हानी ने कहा, शत प्रतिशत मतदान से ही अच्छे उम्मीदवार को अवसर प्राप्त होगा। अगर जनता जागरूक हो गई तो सभी वर्गों का ध्यान रखना जनप्रतिनिधियों की मजबूरी होगी। राधेश्याम राय ने शासकीय संस्थाओं की तरह निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली इपीएफ पेंशन फिक्स नहीं कर हर छह माह में समीक्षा करने की बात कही। सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने पर्यावरण वन्य प्राणियों की सुरक्षा का विषय उठाया। कारोबारी संजय शर्मा ने प्रत्याशियों के पांच साल के एजेंडा को देखकर मतदान करने की बात कहीं। राजनरायण भारद्वाज ने किसान आयोग का गठन करने की बात की। विजय कुमार ने स्वच्छता अभियान एवं अनिल चिल्ले ने स्मार्ट सिटी के कार्यों से जुड़े सुझाव दिए।

चेंजमेकर्स सीमा पचौरी ने कहा कि राजनीतिक दलों को घोषणापत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का विषय शामिल करना चाहिए। आधी आबादी को उनका अधिकारी राजनीतिक दल नहीं दे रहे हैं। समाजसेवी निधि अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का विजन अच्छा होगा तो विकास होगा। अधिवक्ता मुक्ता द्विवेदी व दीपा कोष्टा ने मतदान को अनिवार्य बनाने के लिए कानून बनाने की बात कहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो