scriptMadhya Pradesh Budget 2021-22: संस्कारधानी को मिली विज्ञान और बेहतर स्वास्थ्य की सौगात | Madhya Pradesh budget 2021-22 | Patrika News
जबलपुर

Madhya Pradesh Budget 2021-22: संस्कारधानी को मिली विज्ञान और बेहतर स्वास्थ्य की सौगात

-Madhya Pradesh Budget 2021-22: दो लाख 40 हजार करोड़ का बजट-जानें और क्या-क्या मिला आमजन को

जबलपुरMar 02, 2021 / 01:59 pm

Ajay Chaturvedi

Madhya Pradesh budget 2021-22

Madhya Pradesh budget 2021-22

जबलपुर. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को Madhya Pradesh Budget 2021-22 पेश किया वह भी केंद्र की तर्ज पर पहली बार पेपरलेस बजट। दो लाख 40 हजार करोड़ के बजट में वित्तमंत्री ने यूं तो पूरे प्रदेश को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। जहां तक संस्कारधानी महाकौशल जबलपुर की बात है तो इसे नवीन विज्ञान केंद्र और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सौगात मिली है। एक तरफ जहां प्रदेश के उन तीन शहरों में जबलपुर को शामिल किया गया है जहां कैंसर अस्पताल खुलेगा तो वहीं जबलपुर में विज्ञान केंद्र की स्थापना की भी घोषणा बजट भाषण में की गई है।
बता दें कि 2017 में जबलपुर में साइंस सेंटर बनाने की घोषणा हुई थी। इसके तहत भेड़ाघाट के भटिया देवी भड़पुरा में तारामंडल (साइंस सेंटर) बनाने की योजना थी। इसके लिए करीब सात एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई। लगभग 15.20 करोड़ की लागत से साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट को निर्माण करना है। लेकिन फंड स्वीकृत न होने से यह योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही थी। अब इसका मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। इस प्रस्तावित साइंस सेंटर में एक इनोवेशन हब होगा। इसमें शोधार्थियों के लिए जरूरी संसाधन भी मौजूद रहेंगे।
वैसे वित्त मंत्री ने जबलपुर के साथ ही आसपास के इलाकों के लिए भी काफी कुछ इस बजट में प्रावधान किया है। इसके तहत उन्‍होंने बुंदेलखंड के दमोह और महाकोशल के सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। विंध्‍य के उमरिया और महाकोशल के बालाघाट में स्कूली बच्चों को घर से स्कूल तक लाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अभी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उज्‍जैन में विज्ञान केंद्र संचालित किया जा रहा है।
मप्र बजट (दो लाख 40 हजार करोड़ का बजट)
1. बजट में नए कर नहीं लाने का भरोसा और न ही कर बढ़ाए जाएंगे
2.. 24 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
3.. दो साल में एमबीबीएस की 1235 सीटें बढ़ाई जाएंगी
4. दो इंजीनियरिंग और पांच पॉलीटेक्निक कॉलेजों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा
5. प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा
6. स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए मिशन निरामय योजना लागू की जाएगी
7. भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 262 करोड़ रुपए दिए
8. चंबल के अटल एक्सप्रेस-वे की तरह नर्मदा एक्सपे्रस वे का खाका तैयार किया गया
9. भोपाल गैस पीडि़तों के लिए पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी
10 किसानों के लिए बगैर ब्याज का ऋण देने के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
11. अनाज खरीदी के लिए नई योजना लाई जाएगी। दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया
12. श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर, सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
13. गांवों से बच्चों को स्कूल लाने के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की जाएगी
14. छतरपुर जिले के जटाशंकर में रोप-वे बनेगा
15. प्रदेश में 2441 किलोमीटर की नई सडक़ें बनाई जाएंगी
16. 65 नए पुल बनेंगे
17. 105 रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे
18. 220 नए सर्व सुविधायुक्त स्कूल बनाएंगे जाएंगे
19. स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए के लोन में ब्याज नहीं लगेगा

Home / Jabalpur / Madhya Pradesh Budget 2021-22: संस्कारधानी को मिली विज्ञान और बेहतर स्वास्थ्य की सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो