scriptमध्यप्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय में बड़ा फेरबदल | Major reshuffle in Madhya Pradesh Attorney General's office | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय में बड़ा फेरबदल

जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर से 32 शासकीय अधिवक्ताओं को हटाया, 25 की नई नियुक्ति

जबलपुरMar 15, 2020 / 11:43 pm

Manish garg

Mp High Court Jabalpur

Mp High Court Jabalpur

जबलपुर

प्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने महाधिवक्ता कार्यालय में बड़ा फेरबदल किया है। आदेश रविवार शाम रजिस्ट्रार जनरल मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय कार्यालय पहुंचे। आदेश के तहत महाधिवक्ता कार्यालय से 33 अधिवक्ताओं को हटाया गया है। इनमें जबलपुर से नौ, इंदौर से 13 और ग्वालियर से 10 अधिवक्ताओं को पद से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर जबलपुर में चार, इंदौर में 13 और ग्वालियर दफ्तर में आठ नए शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्तकिए गए हैं। महाधिवक्ता शशांक शेखर की अनुशंसा पर जारी किए गए आदेश के तहत सभी शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तिएक साल अथवा आगामी आदेश तक के लिए की गई है। कई अधिवक्ताओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि भी की गई है।
राजीव अतिरिक्तमहाधिवक्ता, मोदी कार्यमुक्त
विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्तमहाधिवक्ता कार्यालय ग्वालियर में नियुक्तअतिरिक्तमहाधिवक्ता अंकुर मोदी को कार्यमुक्तकर दिया गया है। उनके स्थान पर राजीव शर्मा को अतिरिक्तमहाधिवक्ता ग्वालियर तथा अंशुमान श्रीवास्तव को उप महाधिवक्ता इंदौर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय ग्वालियर में सुशील चंद्र चतुर्वेदी को उप महाधिवक्ता के पद पर नियुक्तकिया गया है।
इन अधिवक्ताओं को किया कार्यमुक्त
महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर से शासकीय अधिवक्ता परितोष गुप्ता, राजेश कुमार तिवारी, अखिल सिंह, सत्यप्रकाश मिश्रा, नवीन शुक्ला, देविका सिंह ठाकुर, ब्रिंदावन तिवारी, अंकित अग्रवाल, आरबीएस चौहान को हटाया गया है। अतिरिक्तमहाधिवक्ता कार्यालय इंदौर से सौरभ श्रीवास्तव, अनिल ओझा, योगेश कुमार गुप्ता, राहुल विजयवर्गीय, पवन शर्मा, अरविंद शर्मा, परेश जोशी, विकास यादव, नीलेश पटेल, अंकित खरे, अम्बर पारे (सभी शासकीय अधिवक्ता) तथा शिशिर पुरोहित व नीलेश जगताप उप शासकीय अधिवक्ता को हटाया गया है। अतिरिक्तमहाधिवक्ता कार्यालय ग्वालियर से एमएम त्रिपाठी, पुरुषोत्तम पांडेय, भंवर सिंह भदौरिया, सुशांत तिवारी, क्षितिज शर्मा, राजकुमार मिश्रा, मनोज द्विवेदी, गायत्री सुरवे (सभी शासकीय अधिवक्ता) तथा रविशंकर गुप्ता व रविशंकर बंसल उप शासकीय अधिवक्ता को हटाया गया है।
इन अधिवक्ताओं की नियुक्ति
महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर में शासकीय अधिवक्ता रवींद्र सिंह परिहार, नवीन ठाकुर, वीर बहादुर व उप शासकीय अधिवक्ता शालिनी चौधरी को नियुक्त किया गया है। अतिरिक्तमहाधिवक्ता कार्यालय इंदौर में जीपी सिंह, जैरी लोपेस, तौसीफ वारसी, अभिषेक मावलीय, जगजीत खनूजा, अंजली जामखेड़कर, रवि अरोरा, विनय विजयवर्गीय, सोनल गुप्ता, संजय गुहा, नूर अहमद शेख को शासकीय अधिवक्ता व पौरुष रांका व सौरभ मिश्रा को उपशासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। अतिरिक्तमहाधिवक्ता कार्यालय ग्वालियर में इस्माइल खान पठान, विनोद शर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, ज्ञानसिंह यादव, राहुल सिंह कुशवाहा, मृदुला जुत्शी को शासकीय अधिवक्ता तथा रामकुमार द्विवेदी व विमल त्रिपाठी को उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।

Home / Jabalpur / मध्यप्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय में बड़ा फेरबदल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो