scriptइस शहर में बिक गए लाखों वाहन… | Millions of vehicles sold in this city ... | Patrika News
जबलपुर

इस शहर में बिक गए लाखों वाहन…

पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर सकता है खरीदी का आंकड़ा

जबलपुरNov 05, 2019 / 06:51 pm

virendra rajak

car

vehicle

बाइक और कार का बाजार रहा सर्वाधिक
जबलपुर, धनतेरस और दीपावली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर धन बरसा। दुपहिया हों या फिर कार, इनकी खरीदी पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 से 12 प्रतिशत तक अधिक रही। ऐसा माना जा रहा है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा पिछले वर्ष को पछाडकऱ आगे निकल सकता है। दीपावली के बाद आरटीओ कार्यालय में वाहनों के रजिस्टेशन की फाइलें लगातार पहुंच रही हैं। दीपावली के बाद से अब तक लगभग दो से ढ़ाई हजार फाइलें पहुंच चुकीं हैं, वहीं एक से डेढ़ हजार वाहनों की फाइलें अभी पहुंचना बाकीं हैं।
01 जनवरी से पांच नवंबर 2019
बाइक-48938
कार-7296
ऑटो-822
टैक्सी कार-340
टै्रक्टर-1435
बस-82
ट्रक-1664
अन्य वाहन-956
कुल वाहन-61533
ढ़ाई हजार दुपहिया, एक हजार चार पहिया
धनतेरस से दीपावली के बीच इस वर्ष लगभग ढ़ाई हजार दुपहिया वाहन खरीदे गए। इनमें बाइकों से लेकर मोपेड और स्कूटर शामिल हैं। वहीं सामान्य श्रेणी से लेकर लक्जरी श्रेणी की लगभग एक से डेढ़ हजार कारें शहर के लोगों ने खरीदीं।
01 जनवरी से 31 दिसंबर 2018
बाइक-59868
कार-8844
ऑटो-740
टैक्सी कार-409
टै्रक्टर-1460
बस-141
ट्रक-2207
अन्य वाहन-2395
कुल वाहन-76064
वीआईपी नंबर के लिए वेटिंग
लक्जरी वाहन खरीदने वालों ने वीआईपी नंबर के लिए भी आवेदन किया है। इसके लिए भी लंबी वेटिंग हैं। जानकारी के अनुसार जिन आवेदकों ने वीआईपी नंबर आरटीओ कार्यालय से मांगें हैं, उनमें से 50 प्रतिशत ने अब तक वीआईपी नंबर का शुल्क भी जमा कर दिया है। वहीं अन्य इस प्रक्रिया में शामिल हो गए हैं।
वर्जन
दीपावली पर धनतेरस के बाद पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दस प्रतिशत अधिक वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे हैं। साल के अंत तक यह आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर सकता है।
संतोष पॉल, आरटीओ

Home / Jabalpur / इस शहर में बिक गए लाखों वाहन…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो