scriptबड़ी खबर: यहां मिलेगी लाखों रुपए की नौकरी, उद्योगपतियों ने तैयार की योजना | millions packages job in MP | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: यहां मिलेगी लाखों रुपए की नौकरी, उद्योगपतियों ने तैयार की योजना

बड़ी खबर: यहां मिलेगी लाखों रुपए की नौकरी, उद्योगपतियों ने तैयार की योजना
 

जबलपुरMay 24, 2018 / 10:00 am

Lalit kostha

jobs in mp

jobs in mp

जबलपुर. रिटायर हो चुके पुलिस कर्मियों के लिए एक बार फिर से नौकरी देने की कवायद हो रही है। उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए बकायदा उद्यमियों और पुलिस के आला अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। यदि सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो जल्द ही रिटायर पुलिस कर्मियों को दोबारा नौकरी देने वाला जबलपुर पहला शहर होगा। जिन्हें लाखों रुपए सालाना पैकेज फिर से मिल सकेगा। वहीं शहर में रिटायर पुलिस कर्मियों की संख्या भी हजारों में है। जो फिलहाल आराम कर रहे हैं या फिर कोई पैतिृक कार्य में सहयोग कर रहे हैं। कुछ अपने बच्चों के साथ सेटल होने की तैयारी कर रहे हैं।

about- ‘रिटायरमेंट के बाद भी रोजगार के अवसर’
पुलिस कर्मियों के लिए जबलपुर चेम्बर की कार्यशाला

जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि सेवानिवृत्ति के बाद पुलिसकर्मियों के पास शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, शोरूम, मॉल, होटल और उत्पादन इकाइयों में काम के बहुत अवसर हैं। कार्यशाला की अध्यक्षता एसपी शशिकांत शुक्ला ने की।

चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने बताया, पुलिस कर्मी सहकारिता सोसायटी बनाकर कई कार्य कर सकते हैं। इनमें गैस एजेंसी, राशन दुकान, पेट्रोल पम्प, मल्टी प्रोडक्ट स्टोर, हेल्थ क्लब, स्कूल, टिफिन सर्विस आदि प्रमुख हैं। उन्होंने शासन की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी।

चेयरमैन प्रेम दुबे ने कहा, शायद जबलपुर पुलिस भारत की एकमात्र पुलिस है, जहां रोजगार व स्वरोजगार के समान अवसर सेवानिवृत पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को प्रदान करने की पहल हो रही है। एसपी शुक्ला ने उद्योग व्यापार जगत को आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी उनके प्रतिष्ठानों में कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे। इस दौरान सेवानिवृत्त डीएसपी डीएल तिवारी, कमल ग्रोवर, पंकज माहेश्वरी, रमेश मनोचा, डीसी जैन, सरबजीत मोखा, अमरप्रीत छाबरा, जेके श्रीवास्तव, अखिलेश बलुआपुरी, जुगल तिवारी, शशांक सिन्हा आदि मौजूद थे।

Home / Jabalpur / बड़ी खबर: यहां मिलेगी लाखों रुपए की नौकरी, उद्योगपतियों ने तैयार की योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो