scriptग्रीन जोन में आज बाज़ार खुलेगा, लेकिन अब भी बाल नहीं कटवा पाएंगे, शराब दुकानों पर रहेंगी पाबंदी | Mkt. will open in JBP, but neither hair cut nor liquor shops will open | Patrika News
जबलपुर

ग्रीन जोन में आज बाज़ार खुलेगा, लेकिन अब भी बाल नहीं कटवा पाएंगे, शराब दुकानों पर रहेंगी पाबंदी

शहर के ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में ऑड-ईवन फार्मूले पर खुलेंगे बाजार

जबलपुरMay 29, 2020 / 01:01 am

गोविंदराम ठाकरे

Salt has spoiled the taste of the market, sold for three to five times the price, creating a stir among the people…

नमक ने बिगाड़ा बाजार का स्वाद, तीन से पांच गुनी कीमत में बिकी, लोगों में मचा हड़कंप …

जबलपुर। शहर में शुक्रवार से ग्रीन जोन में मार्केट खुलेगा, लेकिन अब भी बाल नहीं कटवा पाएंगे। गाइड लाइन मुताबिक शराब दुकानों पर पाबंदी रहेंगी।
शहर के ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में ऑड-ईवन फार्मूले पर खुलेंगे बाजार. कलेक्टर भरत यादव ने आज गुरुवार को जानकारी दी. पहले दिन दोपहर एक बजे से और फिर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी ग्रीन जोन में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने की अनुमति. होम क्वारेन्टीन के नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगा दो हजार रुपये का जुर्माना. भारत सरकार के गृह मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग की गाईडलाइन के मुताबिक ही होगी ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने की अनुमति।
इन पर रहेगा प्रतिबंधित
ऑड-ईवन फार्मूले के तहत शहर के ग्रीन जोन वाले वार्डों में भी हेयर कटिंग सेलून एवं पार्लर, मॉल, सिनेमाघर, जिम, पान-गुटखा व सिगरेट की दुकान तथा शराब दुकानों सहित भारत सरकार के गृह मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग की गाइड लाइन में प्रतिबंधित अन्य सभी गतिविधियों को खोलने की अनुमति नहीं होगी ।

Home / Jabalpur / ग्रीन जोन में आज बाज़ार खुलेगा, लेकिन अब भी बाल नहीं कटवा पाएंगे, शराब दुकानों पर रहेंगी पाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो