scriptकृषि मशीनरी केंद्रों से महंगी मशीनें भी किराए पर ले सकेंगे किसान | modern farming in mp | Patrika News
जबलपुर

कृषि मशीनरी केंद्रों से महंगी मशीनें भी किराए पर ले सकेंगे किसान

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कस्टम हायरिंग पर छह दिनी प्रशिक्षण का समापन

जबलपुरAug 24, 2018 / 08:25 pm

deepankar roy

modern farming in mp

modern farming in mp

जबलपुर। खेती में प्रयोग होने वाले आधुनिक कृषि यंत्र बहुत महंगे होते हैं, जिन्हें आम किसान के लिये खरीद पाना संभव नहीं है, इसलिये कृषि मशीनरी केन्द्रों की स्थापना बहुत जरूरी है। यहां से किसान समयानुसार कृषि यंत्र किराये पर लेकर कम खर्च में खेती कर सकता है और खेती में लगने वाली लागत को बहुत कम किया जा सकता है। उक्त जानकारी कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कृषि यंत्र एवं शक्ति अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी। आरकेवीवाइ परियोजना के अन्तर्गत कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मप्र शासन भोपाल के सहयोग से कृषि मशीनरी के निजी कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इस छह दिवसीय प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 30 उद्यमियों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण समन्वयक डॉं. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षितजन कृषि मशीनरी केन्द्रों की स्थापना करके स्वयं का व्यवसाय करने के साथ-साथ किसान भाइयों की मदद भी कर सकते हैं। इन केन्द्रों में कृषि यंत्रों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सलाहकार और कृषि योजनाकार जैसे विशेषज्ञों की भी नियुक्ति कर सकते हैं, जो किसानों को उचित मार्गदर्शन देने में सक्षम हैं


लाभ में बदल जाएगी खेती

इसके लिए किसानों को उचित मार्गदशन दिए जाने की जरूरत है। इन आधुनिक मशीनों के उपयोग से किसान खेती में लागत भी कम कर सकते हैं। अभी बहुत सारे किसान खेती में आधुनिक मशीनों का उपयोग नहीं कर पाते हैं। कृषि मशीनरी केन्द्र की स्थापना हो जाने के बाद किसान इन मशीनरी का उपयोग कर सकेंगे। इससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा। जिसके चलते उनकी खेती लाभ में बदल जाएगी। समारोह में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. पीके मिश्रा, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. ओम गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉं. आरके नेमा, प्रो. एनके खण्डेलवाल, प्रो. आरके दुबे, प्रो. धनंजय कदम, इंजी. आरके चौरसिया, इंजी. आरके राणा, इंजी. वीवी मौर्या मौजूद रहे।

Home / Jabalpur / कृषि मशीनरी केंद्रों से महंगी मशीनें भी किराए पर ले सकेंगे किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो