scriptIntoxicant : गली-गली बिक रही नशे की पुडिय़ा, सवा लाख रुपए की स्मैक जब्त | most wanted smack smuggler arrested by jabalpur police | Patrika News
जबलपुर

Intoxicant : गली-गली बिक रही नशे की पुडिय़ा, सवा लाख रुपए की स्मैक जब्त

शहर में युवाओं तक तेजी से बढ़ रही मादक पदार्थों की पहुंच

जबलपुरAug 03, 2019 / 07:13 pm

tarunendra chauhan

drug smuggling,smack smuggler,Ganja Smuggling,drug smuggling in india,opium smuggling in mp,Police arrest Smack Smuggler,opium trafficking,opium smugling,Smack Smuggler Arrest,Woman Smack Smuggler,

drug smuggling,smack smuggler,Ganja Smuggling,drug smuggling in india,opium smuggling in mp,Police arrest Smack Smuggler,opium trafficking,opium smugling,Smack Smuggler Arrest,Woman Smack Smuggler,

जबलपुर. शहर में मादक पदार्थों की तस्करी तेजी से पैर पसार रही है। कई मोहल्लों में तो स्मैक और अफीम आम वस्तुओं की तरह आसानी से मिल जाती है। इन मादक पदार्थों का उपयोग करने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। सडक़ किनारे नशे में मदमस्त युवा आसानी से दिखाई पड़ जाते हैं। दो माह में एक क्विंटल से अधिक गांजा और कई किलो अफीम जबलपुर पुलिस जब्त कर चुकी है। वहीं आए दिन स्मैक की फुटकर बिक्री करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं, लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, उसके पास सवा लाख की स्मैक मिली है। नशे का कारोबार करने वालों को नेटवर्क इतना तगड़ा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले इन तक खबर पहुंच जाती है और यह मादक पदार्थों को छिपा देते हैं, जिससे पुलिस को जांच में मादक पदार्थ संबंधी कोई सबूत नहीं मिल पाता है।

यह है मामला
बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला निवासी मनोज सोनकर के घर दबिश देकर उसे 12 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। स्मैक की कीमत 1.20 लाख है। मनोज स्मैक की पुडिय़ा बनाकर घूम-घूम कर बेचता था। पुलिस ने उसके पास से स्मैक की 32 पुडिय़ा जब्त की है। पूछताछ में बताया कि उक्त स्मैक उसने 40 हजार रुपए में दंगल मैदान में पानी की टंकी के पास गोलू मिश्रीलाल से खरीदी थी।

बढ़ रहे अपराध
स्मैक के आदी हो चुके युवा पैसे नहीं मिलने पर अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते। इसके कारण कई नशेड़ी युवा चोरी और छीना-झपटी जैसी वारदात करते हैं। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से सूचना मिलने पर नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।

Home / Jabalpur / Intoxicant : गली-गली बिक रही नशे की पुडिय़ा, सवा लाख रुपए की स्मैक जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो