scriptएमपी बोर्ड स्कूल संचालकों ने डीईओ को सौंपी चाबी | MP Board school operators handed over the key to the DEO | Patrika News
जबलपुर

एमपी बोर्ड स्कूल संचालकों ने डीईओ को सौंपी चाबी

एमपीबोर्ड स्कूलों ने कार्यालय पहुंचकर जताई नाराजगी, मान्यता, आरटीई की राशि देने की मांग
 

जबलपुरJul 13, 2021 / 10:37 pm

Mayank Kumar Sahu

MP Board school operators handed over the key to the DEO

MP Board school operators handed over the key to the DEO

जबलपुर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूल संचालको ने मगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंकचकर प्रदर्शन कर शिक्षा अधिकारी को चॉबियां सौंपी। माशिमं से जुड़े स्कूल संचालकों ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। एेसे में स्कूल चलाना संभव नहीं होगा। विरोध स्वरूप डीईओ को स्कूलों की चाबियां भेंट की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष दुलीचंद देवानी के नेतृत्व में डीईओ घनश्याम सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। देवानी ने कहा कि हम फीस बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि स्कूलों को राहत देने की मांग करने आए हैं। एमपीबोर्ड स्कूलों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित किया जाए। वर्ष 2020 से 2026 तक 9 वीं से 12वीं तक बिना गतिरोध के मान्यता नवीनीकरण किया जाए। वर्ष 2018 से जारी नहीं की गई आरटीई की राशि जल्द दी जाए। स्कूल संचालकों को संपत्ति कर, बिजली, बैंक की किश्त में छूट प्रदान की जाए। इस दौरान एसोसिएशन के आरएल मिश्रा, अर्चना केसरवानी, अंजना नेमा, वीरेंद्र सिंह, अयान अंसारी, नरेश बारी, उदयमान सिंह, जान मोहम्मद, मुबीन अहमद, दिनेश तिवारी, भारत मंगलानी, सुशील गुप्ता, मंजू उमरे, ममता गुप्ता, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Home / Jabalpur / एमपी बोर्ड स्कूल संचालकों ने डीईओ को सौंपी चाबी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो