scriptमप्र चुनाव 2018: सडक़ पर नाचकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, वायरल हो रहा वीडियो | mp election 2018 candidates dance video viral | Patrika News
जबलपुर

मप्र चुनाव 2018: सडक़ पर नाचकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो: वोट मांगने बीच सडक़ नाचता है ये प्रत्याशी, लग जाती है देखने वालों की भीड़

जबलपुरNov 23, 2018 / 03:10 pm

Lalit kostha

mp election 2018 candidates dance video viral

mp election 2018 candidates dance video viral

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में पार्टी और प्रत्याशियों द्वारा नए नए तरीकों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। कोई रेडियो पर विज्ञापन दे रहा है तो किसी ने टीवी विज्ञापनों से अपनी बात कही है। लेकिन जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा प्रत्याशी भी है, जो नाच नाचकर वोट मांग रहा है। उसका नाच देखने के लिए जाम भी लग जाता है। प्रत्याशी के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।

जबलपुर उत्तर मध्य से निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद कृष्ण तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। वे लोगों से जनसंपर्क करने के दौरान नाचते हैं। नाच नाचकर वे अपनी बात लोगों को बताते हुए समर्थन मांग रहे हैं। उनका बीच सडक़ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट भी किए जा रहे हैं। कल्लू तिवारी चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है, देखो देखो टूटे न… गाने पर नाचते दिख रहे हैं। वे विंटेज कार पर सवार होकर मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं। उनके इस अंदाज की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

कुछ लोगों का कहना है कि ये प्रत्याशी द्वारा सस्ती लोकप्रियता के चलते किया जा रहा है। वैसे भी कल्लू तिवारी द्वारा इसके पूर्व में कुएं के अंदर जाकर प्रदर्शन किया जा चुका है। वहीं पानी की समस्या को लेकर वे पानी की टंकी पर शोले के वीरू बन चुके हैं। जिससे उनकी चर्चा जमकर होती रही है। उन्हें लोकप्रिय होने का शौक लगा है, इसलिए वे इस तरह का काम कर रहे हैं।

Home / Jabalpur / मप्र चुनाव 2018: सडक़ पर नाचकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, वायरल हो रहा वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो