script10th result 2020: स्टेट मेरिट लिस्ट में जबलपुर के 13 छात्रों ने मारी बाजी, 10 वीं का परिणाम घोषित | mpbse 10th result 2020 mp board, topper list of mp board 2020 | Patrika News
जबलपुर

10th result 2020: स्टेट मेरिट लिस्ट में जबलपुर के 13 छात्रों ने मारी बाजी, 10 वीं का परिणाम घोषित

10th result 2020: स्टेट मेरिट लिस्ट में जबलपुर के 13 छात्रों ने मारी बाजी, 10 वीं का परिणाम घोषित

जबलपुरJul 04, 2020 / 01:34 pm

Lalit kostha

topper.jpg

mpbse 10th result 2020

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। प्रदेश मेरिट में जबलपुर जिले से 13 छात्रों ने बाजी मारी है। इन छात्रों ने कुल प्राप्तांक 300 में से 398 से लेकर 394 तक के अंक प्राप्त किए हैं। छात्रों की इस उपलब्धि को लेकर छात्र छात्राओं के परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके घर में सेलिब्रेशन हो रहा है। लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। रिजल्ट देखने के लिए www.mpbse.nic.in पर क्लिक करें।

इन छात्रों ने मारी बाजी

कुमारी जिज्ञासा जैन सैंट नॉरबर्ट स्कूल नेपियर टाउन 298 300 में से 298
शुभम कुशवाहा सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहोरा 300 मैसेज 297
अनीश पटेल समदड़िया पब्लिक स्कूल 300 में से 297
संचार खरे मॉडल हाई स्कूल 300 में से 297
कुमारी त्रिपाठी स्प्रिंग डे हाई स्कूल 300 में से 297
कुमारी पूजा सिंह तक्षशिला उच्च माध्यमिक विद्यालय खितौला 400 में से 395
कुमारी कंचन कुशवाहा सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय 400 में से 395
कुमारी पवित्र पटेल सरस्वती हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल 400 में से 395
सारांश वोत्री केकेवी इंग्लिश मीडियम स्कूल 300 में से 296
आदि जैन मॉडल हाई स्कूल 365 296
यस प्यासी सरस्वती स्कूल 400 में से 394
सृजन केवट नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 400 में से 394
कुलदीप सिंह ठाकुर सरस्वती विद्यालय 400 में से 394

 

MPBSE की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए http://www.mpbse.nic.in/results.htm पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर दसवीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक भी भरना होगा। इसके भरते ही आपके सामने पूरी मार्कशीट सामने आ जाएगी।

Home / Jabalpur / 10th result 2020: स्टेट मेरिट लिस्ट में जबलपुर के 13 छात्रों ने मारी बाजी, 10 वीं का परिणाम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो