scriptएसआईटी की पूछताछ में तीन और दलालों के नाम आए सामने | Names of three more brokers surfaced in SIT inquiry | Patrika News
जबलपुर

एसआईटी की पूछताछ में तीन और दलालों के नाम आए सामने

आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े का मामला
 

जबलपुरNov 28, 2022 / 07:11 pm

prashant gadgil

Ayushman card making date

Ayushman card

जबलपुर. जेल में बंद सेन्ट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की संचालक डॉ. दुहिता पाठक और उसके पति डॉ. अश्वनी पाठक ने एसआईटी की पूछताछ में कई और दलालो के नामों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दो दलाल सगे भाई हैं। उन्हें मिश्रा के नाम से पूरे अस्पताल में जाना जाता था। वहीं एक अन्य दलाल अयाज मंसूरी है। नामों का खुलासा होने के बाद टीम ने तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। एसआईटी के अनुसार तीनों दलालाें को पांच से दस लाख रुपए तक दिए गए हैं। मामले में तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।

एसआईटी के अनुसार तीनों दलालों की पैठ शहर की छोटी बस्तियों में थी। वे पहले ऐसे लोगों को तलाशते, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें बातों में फंसाते और रुपयों का लालच देते। जिसके बाद ये तीनों दलाल लोगों के दस्तावेज लेकर अस्पताल पहुंचते। इसके बाद हितग्राहियों को अस्पताल में लाकर भर्ती करा देते थे। अस्पताल में ही हितग्राहियों के कार्ड बनते थे।आलीशान मकान खरीदा

एसआईटी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जब डॉक्टर दम्पती ने आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़ा किया, तो इसके बाद उन्होंने गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक महंगी जमीन खरीदी थी। जहां बंगला निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया था। गिरफ्तारी के बाद वहां का काम रोक दिया गया है।रईसा का नहीं चला पता

मामले में एसआईटी ने महिला दलाल रईसा बेगम को आरोपी बनाया। उसके न मिल पाने पर उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीमें लगातार महिला दलाल के परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर उसका पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।

Home / Jabalpur / एसआईटी की पूछताछ में तीन और दलालों के नाम आए सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो