scriptपीएम मोदी के बाद इस केन्द्रीय मंत्री ने नर्मदा तट पर की सफाई, दो घंटे में एकत्रित कचरे में 8 क्ंिवटल प्लास्टिक | narmada river cleaning project, pm modi, single use plastic ban, mp cm | Patrika News
जबलपुर

पीएम मोदी के बाद इस केन्द्रीय मंत्री ने नर्मदा तट पर की सफाई, दो घंटे में एकत्रित कचरे में 8 क्ंिवटल प्लास्टिक

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जनजागरुकता अभियान

जबलपुरOct 26, 2019 / 12:16 pm

deepankar roy

narmada river cleaning project ,narmada river at jabalpur,Narmada river,narmada river news,jabalpur narmada river,pm modi,pm modi news,PM Modi's I-Day speech,Narendra Modi,PM Narendra Modi,single use plastic items,single use plastic ban,single use plastic products,CM kamalnath,Union Minister of State for Culture and Tourism Prahlad Singh Patel campaigned against single use plastic on Narmada coast,Union Minister Prahlad Singh Patel campaigned against single use plastic on Narmada coast,Union Minister Prahlad Singh Patel campaigned against single use plastic on Narmada coast,Union Minister of State for Culture and Tourism Prahlad Singh Patel ,bjp minister prahlad singh patel,prahlad patel,Union Minister Prahlad Patel campaigned against single use plastic on Narmada river,Jabalpur,china president xi jinping ,china president xi jinping,pm modi campaign against plastic pollution,latest news in hindi,

prahlad patel

जबलपुर. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के देश में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में समुद्र तट के किनारे सफाई करने की हाल ही में खूब चर्चा हुई। पीएम को पीठ पर प्लास्टिक का कचरा उठाकर ले जाने वाली फोटो और वीडियो भी वायरल हुई। इसी तर्ज पर एक केन्द्रीय मंत्री ने नर्मदा तट पर सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जनजागरुकता अभियान चलाया। जबलपुर में नर्मदा के किनारे दो घाटों के बीच करीब चार सौ मीटर की दूरी में अपने सहयोगियों के साथ सफाई की। जानकार हैरानी होगी कि महज दो घंटे के श्रमदान में ही केंद्रीय मंत्री की टीम ने नर्मदा तट से करीब 820 किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया। तट पर पॉलीथिन और प्लास्टिक के कचरे से न केवल प्रदूषण फैल रहा है बल्कि नर्मदा नदी के जलीय जीव जन्तुओं का जीवन खतरे में पड़ गया है।

29.65 क्ंिवटल कचरा एकत्रित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नर्मदा तट पर अभियान चलाया। मंत्री ने अपने सहयोगियों के साथ ग्वारीघाट के पास खारी घाट से सिद्ध घाट तक पॉलीथिन का कचरा एकत्रित किया। प्लास्टिक के कचरे से पटे तट को श्रमदान से साफ-सुथरा बनाया। दो घंटे के अभियान में मंत्री की टीम ने नर्मदा तट पर करीब 29.65 क्ंिवटल कचरा एकत्रित किया। इसमें सिर्फ पॉलीथिन के कचरे की मात्रा ही 8 क्ंिवटल 20 किलोग्राम थी। नर्मदा तट से चुना गया कचरा नगर निगम को सौंपा गया। जिसे कठौंदा प्लांट भेजा गया।

हमारा धन रेवा नाम की खेती

केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रचलन को समाप्त करने के लिए जागरुकता जरुरी है। नर्मदा तटों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के कारण गंदगी व प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ये चिंता का विषय है। उन्होंने बाबाश्री के भजन ‘हमारा धन रेवा नाम की खेती’ के बोल का उल्लेख करते हुए कहा कि नर्मदा सफाई का कार्य लगातार होना चाहिए। इसमें सभी को आगे आना चाहिए।

Home / Jabalpur / पीएम मोदी के बाद इस केन्द्रीय मंत्री ने नर्मदा तट पर की सफाई, दो घंटे में एकत्रित कचरे में 8 क्ंिवटल प्लास्टिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो