scriptन टैक्स, न दस्तावेज, फिर भी दौड़ रही थी बसें और ट्रक | Neither tax, no documents, yet buses and trucks were running | Patrika News
जबलपुर

न टैक्स, न दस्तावेज, फिर भी दौड़ रही थी बसें और ट्रक

आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई

जबलपुरMar 13, 2020 / 11:25 am

virendra rajak

rto.jpg

demo

जबलपुर. आरटीओ की टीम ने पाटन, बेलखेड़ा, गोसलपुर में कार्रवाई करते हुए यात्रियों से खचाखच भरी एक बस समेत आठ वाहनों को जब्त कर लिया। सभी पर टैक्स बकाया था। वहीं मौके पर टैक्स जमा करने वाले वाहनों को छोड़ दिया। पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध रूप से चल रहे वाहनों की जानकारी आरटीओ को दी थी, जिसके बाद पाटन और बेलखेड़ा में कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग आधा सैकड़ा वाहनों की जांच की गई। नियम विरुद्ध चलते मिले वाहनों से तीन हजार रुपए समन शुल्क भी वसूला गया।
बिना टैक्स जमा किए बिताए पांच साल
कार्रवाई में टीम ने वाहन एमपी 20 टी 9680 को पकड़ा। जांच में पता चला कि पांच साल से उक्त वाहन का टैक्स जमा ही नहीं किया गया था। वहीं वाहन एमपी 20 टीए 1554 बिना परमिट चलते मिला। जिस पर दोनों को जब्त किया गया।
खचाखच भरी थी बस
आरटीओ संतोष पॉल के अनुसार बस एमपी 20 पीए 0589 में यात्रियों से खचाखच भरी थी। बस पर 73 हजार 781 रुपए का टैक्स बकाया था। टैक्स जमा न करने पर बस को जब्त कर लिया गया। वहीं बस एमपी 20 पीए 0837 का बकाया कर 16 हजार 768 मौके पर जमा कराया गया, जिस पर उसे छोड़ दिया गया। इसके अलावा एमपी 20 एए 3917 से बकाया कर 62 हजार 466 रुपए व एमपी 09 एचएफ 1179 से 53 हजार 311 रुपए वसूला गया।
सवा लाख से दो लाख तक बकाया था टैक्स
कार्रवाई के दौरान ट्रक एमपी 20 जीए 6953 को पकड़ा गया। उस पर एक लाख 38 हजार 658 रुपए का टैक्स बकाया था। वहीं एमपी 49 डी 0674 पर दो लाख 10 हजार 674 रुपए, एमपी 20 एचबी 4683 पर 80 हजार 186 रुपए और एमपी 20 एचबी 2240 पर एक लाख 21 हजार 463 रुपए का टैक्स बकाया था। जिस पर इन वाहनों को भी जब्त किया गया।
वर्जन
पाटन और बेलखेड़ा में अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आठ वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं टैक्स जमा कराने पर कई वाहनों को जाने दिया गया।
-संतोष पॉल, आरटीओ

Home / Jabalpur / न टैक्स, न दस्तावेज, फिर भी दौड़ रही थी बसें और ट्रक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो