script#Railway यहां बनाया गया नया प्लेटफॉर्म, जल्द रवाना होंगीं टे्रने | new platform built here, trains will soon depart | Patrika News
जबलपुर

#Railway यहां बनाया गया नया प्लेटफॉर्म, जल्द रवाना होंगीं टे्रने

स्पेशल ट्रेनों को भी मिल सकती है जगह

जबलपुरOct 17, 2019 / 07:18 pm

virendra rajak

Jabalpur-Katni

Jabalpur-Katni

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से नैनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म क्रमांक वन ए जल्द ही तैयार हो जाएगा। यहां गार्डर बिछाने के बाद ट्रैक डाल दिया गया है। इसे मेन लाइन से लिंक करने के साथ ही यहां सिग्निलिंग और एलाइनमेंट का काम होगा। तब ट्रैक पूरी तरह ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। मुख्य रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग का काम किया गया था। इसके चलते प्लेटफॉर्म क्रमांक वन ए का कार्य रुक गया था।
प्लेटफॉर्म वन ए
लम्बाई- 269 मीटर
बनाया गया है- जीआरपी थाने के सामने
कितने डिब्बों की ट्रेन का संचालन- 10 से 12
ट्रेनों का संचालन कहां से- जबलपुर
ट्रेनों का संचालन कहां तक- गोंदिया
रोजाना संचालित होंगी ट्रेनें- 04
ट्रैक को किया जाएगा लिंक
प्लेटफॉर्म से लेकर मैन लाइन तक ट्रैक को लिंक किए जाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाई जा रही है। इसके चलते कुछ कार्य अधूरे हैं। इन्हें जल्द पूरा करने की कवायद रेलवे द्वारा की जा रही है। स्पेशल टे्रनों का भी हो सकता है संचालनजानकारों की माने, तो इस प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। जिसके बाद रेलवे यहां से कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर सकती है। मुंबई की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को यहां से चलाया जा सकता है।

Home / Jabalpur / #Railway यहां बनाया गया नया प्लेटफॉर्म, जल्द रवाना होंगीं टे्रने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो