scriptGood News : अब आयुष अस्पतालों में भी बीमा योजना के तहत होगा उपचार | Now in AYUSH hospitals treatment will be under insurance scheme | Patrika News
जबलपुर

Good News : अब आयुष अस्पतालों में भी बीमा योजना के तहत होगा उपचार

सरकारी कॉलेजों सहित पचास बिस्तरों के अस्पताल में मरीजों को मिलेगा लाभ

जबलपुरJul 22, 2019 / 09:39 pm

tarunendra chauhan

Insurance Regulatory and Development Authority of India, Health Insurance policy, IRDA I, national health insurance scheme

Insurance Regulatory and Development Authority of India, Health Insurance policy, IRDA I, national health insurance scheme

जबलपुर. आयुष पद्धति से उपचार कराने वाले मरीजों को भी अब हेल्थ इश्योंरेंस पॉलिसी का लाभ मिलेगा। इसे लेकर आइआरडीएआइ (इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉर्टी ऑफ इंडिया) ने सूचना जारी की है। हेल्थ इंश्योंरेस पर सरकारी आयुष कॉलेजों के अस्पताल में मरीज का उपचार तुरंत सम्भव होगा। पचास बिस्तर के सरकारी आयुष अस्पतालों में भी इलाज कराने पर इंश्योरेंस कंपनियां इलाज खर्च, नियमों के तहत देने से मना नहीं कर सकेंगे। एलोपैथी की तरह ही आयुर्वेद-आयुष अस्पतालों में पात्र मरीजों को बीमा योजना के दायरे में रखा जाएगा।

एक समान जांच, इलाज
सरकार ने बीमा योजना का लाभ देने के साथ ही देश भर के आयुर्वेद अस्पतालों में एकसमान जांच और इलाज की व्यवस्था होगी। इसके लिए आयुर्वेद स्टैंडर्ड गाइडलाइन भी केंद्र सरकार ने जारी कर दी है।

मान्यता, पांच डॉक्टर पर ही फायदा
जानकारों के मुताबिक मरीज के सरकारी आयुष कॉलेज और अस्पताल में इलाज कराने पर इंश्योरेंस कंपनियां उपचार खर्च नियमों के तहत देने से मना नहीं कर सकेंगी। यह खर्च तभी मिलेगा जब आयुष अस्पताल रजिस्टर्ड हो। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हो। कम से कम पांच रजिस्टर्ड आयुष डॉक्टर्स काम कर रहे हों।

– 9 आयुष अस्पताल प्रदेश में कॉलेजों से सम्बद्ध
– 4 आयुष कॉलेज शहर में संचालित
– 1 आयुष (आयुर्वेद) कॉलेज शहर में संचालित

निश्चित रूप से आयुष अस्पतालों में भी इलाज कराने पर हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ जनमानस ले सकेगी। शासकीय व निजी स्तर पर चिन्हित अस्पतालों की जानकारी सरकार को वृहद रूप में लोगों तक पहुंचानी चाहिए।
– डॉ. राकेश पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन

Home / Jabalpur / Good News : अब आयुष अस्पतालों में भी बीमा योजना के तहत होगा उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो