scriptअब पाठय पुस्तक निगम ने भी दाम बढ़ाकर अभिभावकों पर डाला बोझ | Now Textbook Corporation also burden the price increase parents | Patrika News
जबलपुर

अब पाठय पुस्तक निगम ने भी दाम बढ़ाकर अभिभावकों पर डाला बोझ

पाठ्य पुस्तक निगम ने भी बढ़ाए किताबों के दाम, पांच रुपए से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोत्तरी, अभिभावको की जेब पर पेगा सीधा असर
 

जबलपुरApr 23, 2019 / 10:06 pm

Mayank Kumar Sahu

Now Textbook Corporation also burden the price increase parents

Now Textbook Corporation also burden the price increase parents

जबलपुर।

अभी तक निजी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की किताबों के लिए अभिभावकों को मोटा दाम चुकाने पड़ रहे थे लेकिन अब पाठय पुस्तक निगम ने भी अपनी किताबों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है जिससे अभिभावकों के जेब पर भार पड़ेगा। विदित हो कि मप्र बोर्ड के सरकारी स्कूलों में तो राज्य सरकार की ओर बच्चों को नि:शुल्क किताबें दी जाती हैं, लेकिन निजी स्कूल के बच्चों को किताबें बुक डिपो से खरीदनी पड़ती हैं। इस कारण निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों पर किताबों की कीमतें बढऩे का असर पड़ेगा। पहली से दसवीं कक्षा तक की किताबों के सेट के दाम में 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की वृद्घि की गई है। ज्ञात हो कि पाठ्य पुस्तक निगम ने पिछले साल भी किताबों के दाम बढ़ाए थे। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम ने कक्षा पहली की किताबों का सेट 7 रुपया महंगा किया है। पिछले साल इसकी कीमत 132 रुपए थी, जो अब 139 रुपए कर दी गई है। इसी तरह दूसरी कक्षा का सेट 9 रुपया महंगा हुआ है। तीसरी ककुछ एेसी ही स्थिति अन्य कक्षाओं की भी है। पाठ्य पुस्तक निगम का एनसीईआरटी से समझौता होता है कि कितााबों के सेट में 10 फीसदी कीमत बढ़ा सकते हैं या घटा सकते हैं।

पौने दो करोड़ किताबें छपना बाकी

प्रदेश भर के स्कूलों के लिए 5 करोड़ ९0 लाख किताबें निगम को छापनी है, जिसमें 4 करोड़ 20 लाख किताबें छप गई हैं, लेकिन अभी भी एनसीईआरटी की 1 करोड़ 70 लाख किताबें नहीं छप पाई हैं। एेसे में स्कूलों में बच्चों की पहुंच से अभी भी किताबें दूर बनी हुई है। इस स्थिति में छात्रों को पिछले साल की किताबों से पढऩा पड़ रहा है। दूसरी और विभाग के अधिकारी भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। एेसे में अभिभावकों पर दोहरी मार पड़ेगी।

Home / Jabalpur / अब पाठय पुस्तक निगम ने भी दाम बढ़ाकर अभिभावकों पर डाला बोझ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो