scriptअब गांव की नाली-पानी-बच्चों के क्रिकेट पर भी नजर रखेगी यहां की पुलिस | Now the police will monitor the village drain-water-kids cricket | Patrika News
जबलपुर

अब गांव की नाली-पानी-बच्चों के क्रिकेट पर भी नजर रखेगी यहां की पुलिस

जमीन, रंजिश सहित किस तरह का है विवाद, पता लगाएगी जबलपुर पुलिस
 

जबलपुरMay 21, 2020 / 08:22 pm

shyam bihari

जबलपुर। गांव में जमीन, नाली, रंजिश, राजनीतिक रंजिश, सफाई या कोरोना संक्रमण काल में बाहर से आने वालों को लेकर किस तरह का तनाव है। जबलपुर पुलिस गांवों में पहुंचकर इसका पता लगाएगी। जबपलुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गांव में होने वाले विवाद को रोकने के लिए ये कवायद शुरू की है। हवलदार से लेकर टीआई तक की जवाबदारी तय की गई है कि वे प्रतिदिन किसी एक संवेदनशील और बड़े गांव का भ्रमण करेंगे। सरपंच सहित अन्य से बात कर गतिविधियों से रूबरू होंगे। हर थाने में गांवों की पृष्ठभूमि, आबादी के अनुसार उनका अ, ब व स श्रेणी में वर्गीकरण किया गया है। अ श्रेणी वाले गांव आबादी में जहां बड़े होते हैं, वहां विवाद की आशंका अधिक होती है। एसपी ने अ श्रेणी वाले गांवों पर जोर दिया है। 16 मई से देहात क्षेत्र के 16 थानों में ये कवायद शुरू की गई है।
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रधान आरक्षक, एएसआई, एसआई व टीआई
देहात के ये थाने शामिल
बरगी, पनागर, बरेला, तिलवारा, भेड़ाघाट, कुंडम, पाटन, सिहोरा, खितौला, मझौली, मझगवां, गोसलपुर, बेलखेड़ा, शहपुरा, चरगवां, कटंगी
तीन दिन में इस तरह की समस्या आई सामने
-लॉकडाउन में मजदूर वर्ग की बेरोजगारी
-बिजली व पानी की समस्या
-गेहूं खरीदी केंद्र से किसानों के खाते में पैसा नहीं आया
-गरीब किसान के राशन कार्ड नहीं बने
-गांव में अवैध खनन
-बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलना, उन्हें समझाया गया
-अवैध शराब की समस्या
-दूसरे शहरों से आए लोगों को क्वारंटीन करवाना
-गांव में दूषित पानी का
-गांव की नालियों की सफाई न होना
-जमीन सम्बंधी विवाद
-गोसलपुर के मोहतरा में रेलवे पुल के नीचे जलभराव से दुर्घटना की आशंका

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि ग्रीन जोन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिविटी खुल गई। ऐसे में जातिगत व साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील गांवों में किसी तरह का विवाद, जुआ, सट्टा, कच्ची शराब की बिक्री आदि न हो। इसके लिए टीआई और बीट प्रभारी की जवाबदारी तय की गई है। कौन किस गांव में गया और क्या पाया, इसकी रोज की रिपोर्ट मेरी पास आती है।

Home / Jabalpur / अब गांव की नाली-पानी-बच्चों के क्रिकेट पर भी नजर रखेगी यहां की पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो