scriptआलू चला प्याज की राह, फलों में भी महंगाई का करंट | onion, potatoes,fruits,inflation,market | Patrika News
जबलपुर

आलू चला प्याज की राह, फलों में भी महंगाई का करंट

बिचौलिओं के खेल ,थोक और फुटकर दामों में भारी अंतर
 

जबलपुरFeb 03, 2020 / 12:46 pm

gyani rajak

omion,potato

Jabalpur. Onion is also cast on potatoes. Prices are not coming down even after the arrival of a large quantity of new crop from Uttar Pradesh along with the surrounding areas

जबलपुर. आलू पर भी प्याज की छाया पड़ रही है। आसपास के क्षेत्रों के साथ उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में नई फसल आने के बाद भी इसके दाम नीचे नहीं आ रहे हैं। शहर के बाजारों में प्याज के दाम 40-50 रुपए किग्रा हैैं। आलू भी 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है। हरी सब्जियों के दाम भी अपेक्षाकृत ज्यादा हैं। यही हाल मौसमी फलों का भी है। थोक और फुटकर बाजार में इनकी कीमतों में भारी अंतर है। इसमें बिचौलियों चांदी काट रहे हैं।

मौजूदा समय में सागर, देवरी और महाराजपुर से 60 हजार कट्टा आलू की आवक हो रही है। एक कट्टे में औसतन 60 किलो आलू होता है। उत्तरप्रदेश से प्रतिदिन 16 हजार कट्टा मंडी पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से भी आलू मंगाया जा रहा है। 25 से 30 टन प्याज रोजाना कृषि उपज मंडी आ रही है। इसमें 90 प्रतिशत प्याज नासिक से मंगाया जा रहा है।

आवक बढऩे पर गिरेंगे दाम

आलू-प्याज थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष धनीराम चौबे के अनुसार प्याज और आलू के दाम अभी ऊपर से ही तेज हैं। इनकी आवक और बढऩे पर कीमत में थोड़ा अंतर आ सकता है। फुटकर सब्जी विक्रेता रंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमत ज्यादा होने का कारण मौसम है। मौसम में स्थिरता नहीं है। इससे स्थानीय स्तर पर माल की आवक प्रभवित होती है।

आलू चला प्याज की राह, फलों में भी महंगाई का करंट

फैक्ट फाइल

– 30-35 टन आलू की आवक प्रतिदिन मंडी में

– 25-30 टन है प्याज की आवक
– 500 टन से ज्यादा हरी सब्जियों की आवक।

– 300 टन प्रतिदिन पहुंच रहा शहर


बढ़ रही मुनाफाखोरी
जानकारों की मानें तो बिचौलिए मुनाफा कमाने के लिए कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं। बिचौलिए थोक व्यापारियों से बड़ी मात्रा में माल खरीदकर फुटकर कारोबारियों को ऊंचे दाम पर बेचते हैं। फुटकर कारोबारी भी ऊंची कीमत पर माल आने की बात कहकर अधिक दाम वसूलते हैं। इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि आलू की कीमतों में वृद्धि का कारण भंडारण भी है। बड़े कारोबारी स्टोर में आलू का स्टॉक करते हैं। इससे भी दाम बढ़ता है।

आलू चला प्याज की राह, फलों में भी महंगाई का करंट
सब्जियों के दाम (रुपए प्रति किलो)

आलू
थोक : 10-14

फुटकर 18-25
प्याज

थोक : 15-32
फुटकर : 40-50

प्रमुख फलों की कीमत

फल : थोक : फुटकर
संतरा : 32-35: 50-60

चीकू : 35 : 40 : 70-80
पपीता : 20-22 : 40-50
अंगूर : 50-70 : 90-100
सेव : 40-80 : 70-100

अनार : 50-70 : 60-80


हरी सब्जियां
सब्जी : कीमत

लौकी : 15-20

भिंडी : 40-50
करेला : 50-55

भाजी : 15-30
बरबटी : 30-40

पराशबीन : 25-30
सेम : 20-30

टमाटर : 10-20

Home / Jabalpur / आलू चला प्याज की राह, फलों में भी महंगाई का करंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो