scriptपटवारी बनने के लिए ११ केन्द्रों में ७५०० युवा देंगे परीक्षा | Online patwari recruitment examination | Patrika News
जबलपुर

पटवारी बनने के लिए ११ केन्द्रों में ७५०० युवा देंगे परीक्षा

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की द्वारा आयोजित ऑनलाइन पटवारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। शहर के ११ केन्द्रों में दो पालियों में परीक्षा

जबलपुरDec 09, 2017 / 01:51 am

praveen chaturvedi

Online patwari recruitment examination

Online patwari recruitment examination

जबलपुर. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की द्वारा आयोजित ऑनलाइन पटवारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। शहर के ११ केन्द्रों में दो पालियों में परीक्षा होगी। पहले दिन ७५०० उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर्स ने शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षकों और स्टाफ को मॉक टेस्ट के जरिए रिहर्सल कराया। बतया गया कि २९ दिसम्बर तक चलने वाली परीक्षा में कुल डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उम्मीदवारों की चार स्तरीय जांच होगी
बताया गया कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए उम्मीदवारों को चार स्तरीय जांच से गुजरना होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान जांच होगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान बायोमेट्रिक जांच होगी। रेंडम जांच के बाद हॉल से बाहर आने के बाद भी उम्मीदवारों की जांच की जाएगी।
टीमें रखेंगी नजर
परीक्षा के लिए चार दल बनाए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर दो फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। इनमेंं एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल होंगे। तीसरी टीम पुलिस प्रशासन की होगी। एक अन्य टीम पीईबी द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों की होगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक केन्द्र में दो ऑब्जर्वर होंगे। ग्लोबल कॉलेज में छात्रों की संख्या अधिक होने से चार ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
ये हैं परीक्षा केन्द्र
– लक्ष्मीबाई साहू जी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
– आईओएन डिजिटल जोन जीएनसीएसजी
– श्री गुरु तेगबहादुर सिंह खालसा कॉलेज
– एलएनसीटी कॉलेज
– ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
– ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-वन
– ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-टू
– तक्षशिला आईटी इंस्टीट्यूट
– हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
– प्रीमियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
– विंध्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
यह रहेगी स्थिति
– ११ केन्द्रों में दो पालियों में होगी परीक्षा
– पहली पाली सुबह ९ बजे से ११ बजे तक
– दूसरी पाली दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक
– २९ दिसम्बर तक १९ चरणों में होगी परीक्षा
– १.५ लाख के लगभग परीक्षार्थी होंगे शामिल

Home / Jabalpur / पटवारी बनने के लिए ११ केन्द्रों में ७५०० युवा देंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो