scriptदो साल पीछे चल रहा पैरामेडिकल डिग्री कोर्स, परीक्षा तीसरी बार टली | Paramedical degree course running behind two years | Patrika News
जबलपुर

दो साल पीछे चल रहा पैरामेडिकल डिग्री कोर्स, परीक्षा तीसरी बार टली

जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी का मामला : पेपर से एक दिन पहले समय-सारिणी स्थगित की
 
 

जबलपुरDec 02, 2021 / 09:15 pm

shyam bihari

govt jobs

 

जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर की परीक्षा व्यवस्था तमाम कवायद के बाद भी पटरी पर नहीं लौट पा रही है। विवि ने एक बार फिर पैरामेडिकल डिग्री कोर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। दो साल पीछे चल रहे पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की तीसरी बार परीक्षा टाली गई है। बुधवार से प्रस्तावित इन परीक्षाओं की समय-सारिणी को प्रश्न पत्र से ठीक एक दिन पहले निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। इसमें बीएमएलटी, बीपीटी, बीओटी एवं बीएक्सआरटी फस्र्ट एवं थर्ड ईयर की परीक्षा शामिल है। इन परीक्षाओं के लिए अब दोबारा समय-सारिणी निर्धारित की जाएगी।

यह है स्थिति
– वर्ष 2018-19 बैच के पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं हैं।
– जनवरी, 2020 में हो जाना चाहिए थी इनकी परीक्षा।
– दिसंबर, 2021 की घोषित समय-सारिणी भी निरस्त।
जनरल प्रमोशन की मांग
कोविड काल के सत्र की नर्सिंग परीक्षा की जगह जनरल प्रमोशन के आदेश के बाद पैरामेडिकल छात्र भी जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश भर से आए छात्र-छात्राओं ने दो दिन पहले विवि में प्रदर्शन भी किया था। जनरल प्रमोशन और ओपन बुक से परीक्षा को लेकर कोई बात नहीं और इस दौरान परीक्षा की तारीख भी नजदीक की आ गई। इसके कारण भी परीक्षाओं को आखिरी समय पर जाकर स्थगित कर दिया गया।
छात्रों का आरोप-अपनी मनमर्जी थोप रहे
नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर, उपाध्यक्ष रजनीश पटेल, महासचिव दीपक अहिरवार के अनुसार विवि छात्रों के भविष्य से खेल रहा है। कोरोना की आड़ में पैरामेडिकल छात्रों का भविष्य खराब करने पर तुली है। समय पर परीक्षाएं नहीं कराते और फिर मनमर्जी थोपते हैं। दो साल से ज्यादा समय से परीक्षा नहीं कराई और अब अचानक आदेश जारी कर एक महीने के अंदर पेपर रख दिए। उससे के पहले पे्रक्टिकल भी रख दिए थे। 29 नवंबर, 2021 तक प्रेक्टिकल पेपर देकर एक दिन बाद ही 1 दिसंबर, 2021 से डिग्री परीक्षा देना छात्रों के लिए संभव नहीं था। सभी छात्र मानसिक दबाव में हैं।

Home / Jabalpur / दो साल पीछे चल रहा पैरामेडिकल डिग्री कोर्स, परीक्षा तीसरी बार टली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो