scriptBreaking News कार्यालय है, पर यहां नहीं बन रहे पासपोर्ट, पढ़ें क्या फंसा हैं पेंच | passports are not being made here Breaking corona Covid 19 pm modi | Patrika News
जबलपुर

Breaking News कार्यालय है, पर यहां नहीं बन रहे पासपोर्ट, पढ़ें क्या फंसा हैं पेंच

आवेदकों की परेशानी

जबलपुरJul 04, 2020 / 06:29 pm

virendra rajak

Passport

Passport

पीओपीएसके को पोस्टल विभाग की अनुमति का इंतजार

जबलपुर. पोस्टल विभाग की अनुमति के इंतजार में शहर के मुख्य डाकघर स्थित पीओपीएसके (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र) में काम शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे आवेदकों को पासपोर्ट बनवाने और रिन्यू कराने में परेशानी हो रही है। जबकि भोपाल और इंदौर में लॉकडाउन ओपन होने के कुछ दिन बाद ही पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं।
ेसे बढ़े अप्वॉइंटमेंट
30 मार्च 2017 को शुरू हुआ पीओपीएसके
40 अप्वॉइंटमेंट प्रतिदिन शुरुआत में
60 की गई एक साल बाद
75 तक पहुंचा आंकड़ा नवंबर 2018 में
80 तक पहुंचा ग्राफ फरवरी 2019 में
जिले में पासपोर्ट बनवाने वाले
आयु वर्ग : संख्या (प्रतिशत में)
00-10 वर्ष : 03
11-20 वर्ष : 43
21-40 वर्ष : 40
41-60 वर्ष : 12
61 से अधिक : 02
जानकारी के अनुसार शहर स्थित पीओपीएसके में काम शुरू कराने के लिए भोपाल स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद अभी तक पोस्टल विभाग से अनुमति नहीं मिली है।
इनकी संख्या अधिक
– स्कूल-कॉलेज के छात्र, तकनीकी शिक्षा वाले अधिक
– मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी के लिए
– विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले
– धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने वाले
..वर्जन..
पोस्टल डिपार्टमेंट ने पीओपीएसके को पुन: शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। ओके रिपोर्ट मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आवेदक पासपोर्ट के लिए भोपाल और इंदौर में आवेदन कर सकते हैं।
रश्मि बघेल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

Home / Jabalpur / Breaking News कार्यालय है, पर यहां नहीं बन रहे पासपोर्ट, पढ़ें क्या फंसा हैं पेंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो