scriptकेएफसी और पतंजलि के फूड प्रोडक्ट में मिली गड़बड़ी, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा | patanjali products, kfc, mp govt, food adulteration, ramdev baba | Patrika News
जबलपुर

केएफसी और पतंजलि के फूड प्रोडक्ट में मिली गड़बड़ी, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा

डिब्बाबंद घी और मैदा निकला मिसब्रांडेड, फैक्ट्री में बना पनीर भी नकली
 

जबलपुरSep 27, 2019 / 12:18 pm

deepankar roy

patanjali,patanjali products,patanjali company,baba ramdev patanjali,Patanjali  Ayurved Limited,patanjali ceo acharya balakrishna,Patanjali Research Institute,Patanjali food park,maharishi Patanjali,Patanjali news,Patanjali products raid,Ramdev baba,Yog Guru Ramdev Baba,ramdev baba news,ramdev baba today news,food adulteration,food adulteration act,food adulteration in mp,KFC,agency of KFC,KFC serves fried rat,mp govt forgets,mp govt,mp govt news,Jabalpur,Varanasi latest nws in Hindi,

kfc

जबलपुर. नामी फूड चेन और ब्रांडेड कंपनियां भी ग्राहकों को घटिया खाद्य उत्पाद बेच रही है। इसका खुलासा सरकार की ही एक जांच रिपोर्ट में हुआ है। जिसमें मल्टीनेशनल फूड चेन केएफसी का मैदा मिस ब्रांडेड और पतंजलि का पैक्ड घी सब स्टैंडर्ड पाया गया है। अमानक एवं मिलावटी खाद्य सामग्रियों की शिकायत पर प्रदेश के खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग ने शहर में १६ दुकानों में छापेमारी करके संदिग्ध खाद्य सामग्रियां जप्त की थीं। इनकी प्रयोगशाला में की गई जांच में करीब बीस खाद्य सामग्रियां अवमानक एवं मिथ्याछाप पायी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के अनुसार आरोपी सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरुद्ध अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बायपास पर मिली अवैध फैक्ट्री का पनीर सब स्टैंडडर्ड

पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में 10 जुलाई, 2019 को कटंगी बायपास में ग्राम औरिया में नकली पनीर बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी गई थी। पीके पनीर नाम से संचालित फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली और कैमिकल युक्त पनीर जब्त किया गया था। ये पनीर जांच में अवमानक मिला है। प्रशासन ने जांच के बाद नकली पनीर फैक्ट्री को सील किया था। इससे पहले भी फैक्ट्री का संचालक कमल खरे नगर निगम सीमा में नकली पनीर फैक्ट्री का संचालन करता था। गड़बड़ी उजागर होने के बाद उसने ठिकाना बदल लिया था। सिंथेटिक पनीर बनाकर उसे सस्ते दाम पर शहर में शादी-पार्टियों, होटलों और कैटरिंग वालों को बेचता था।

जांच में अमानक मिले-

कमल खरे, औरिया : पनीर,

बंटी पटेल, गोसलपुर : नमकीन,

अनिल सोनी, कुंडम : पनीर लूज

राकेश शर्मा, द्वारका नगर लालमाटी : दूध

मोहम्मद अनवर, गढ़ा बाजार : दूध

बंटी गोस्वामी : दूध

रमेश यादव, सिविक सेंटर : पनीर

दिलीप नायक, सिविल लाइंस : खड़ा धना

एक्सपायरी डेट-

घनश्याम ठाकुर, साउथ एवेन्यू मॉल : ब्रेड

मिथ्याछाप-

सतीश पिल्ले, केएफसी सेम मॉल : मैदा

कैलाश कटारिया, गढ़ा : पतंजलि घी पैक्ड

संतोष सिंह बघेल, गढ़ा : चटपटा स्पाइसी, बिस्कुट, दूध

खेमसिंह, राजपुरोहित, महानद्दा : चकली व बिस्किट पैक्ड

राजकुमार साहू, देवताल रोड : नमकीन

आशीष दुबे, जबलपुर : कुकीज फ्रूट बैवरिजस

मुरलीधर गंगवानी, नेपियर टाउन : डाइड्री सप्लीमेंट

प्रतिबंधित और मिथ्याछाप

बक्शवीर सिंह ओबेराय, तिलहरी : मिर्च पावडर व नमकीन

(नोट: सूची में पहले आरोपी का नाम और पता है। उसके बाद प्रतिष्ठान से जप्त और अमानक मिली खाद्य सामग्री का नाम है।)

Home / Jabalpur / केएफसी और पतंजलि के फूड प्रोडक्ट में मिली गड़बड़ी, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो