जबलपुर

एमपी के इस शहर में दिन में दो बार आएंगे पीएम मोदी, लेंगे कलेक्टरों की क्लास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आएंगे

जबलपुरApr 24, 2018 / 10:33 am

deepak deewan

PM Modi will take class of collectors in mp

जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जबलपुर आएंगे। वे सुबह करीब ११ बजे डुमना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलिकॉप्टर से मंडला के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंडला जिले के रामनगर में पंचायती राज दिवस और आदि महोत्सव में शिरकत करेंगे। महोत्सव में देशभर की ५० हजार से ज्यादा पंचायतों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का ढाई लाख पंचायत क्षेत्रों में सीधा प्रसारण होगा। मंडला में पंचायती राज दिवस और आदि महोत्सव में शामिल होने के बाद वे फिर डुमना एयरपोर्ट आएंगे और कलेक्टरों से चर्चा के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 9.50 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। वे विमान से 11 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से मंडला जाएंगे। वहां पर वे दोपहर 12 बजे होने वाले महोत्सव में शामिल होंगे। यहां से वे फिर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में दोपहर २.१५ बजे पिछड़े जिलों के कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। इनमें राजगढ़, दमोह, छतरपुर, खंडवा, विदिशा, गुना, बड़वानी और सिंगरौली शामिल हंै। वे दोपहर २.५५ बजे दिल्ली रवाना होंगे।

सुरक्षा चाक चौबंद, रूट निर्धारित
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए उत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मंंडला-रामनगर-डिण्डौरी मार्ग प्रशासनिक व्यवस्था के चलते आम लोगों के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगी व्यवस्था
पदमी से रामनगर सभा स्थल पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा पदमी मार्ग का प्रयोग होगा। इस मार्ग से मंडला और जबलपुर से आने वाले वाहन रामनगर पहुंच सकेंगे। पदमी मार्ग द्वारा कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा तथा बालाघाट से आने वाले वाहन भी रामनगर पहुंच सकेंगे। पदमी में वाहनों के लिए चार पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं। जिन्हें पी1, पी2, पी3 तथा पी4 नाम दिया गया है। पदमी मार्ग से बाएं मुड़कर रामनगर पहुंचा जा सकेगा। सामान्य वाहन कटरा बायपास से पदमी रोड होते हुए भी रामनगर पहुंच सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदि उत्सव स्थल पर पानी की बोतलों को भी पूर्णंत: प्रतिबंधित कर दिया है। सभा में शामिल हो रहे लोगों को पर्स, मोबाइल तथा पानी के पाउच के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Home / Jabalpur / एमपी के इस शहर में दिन में दो बार आएंगे पीएम मोदी, लेंगे कलेक्टरों की क्लास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.