scriptचोरी की कार से पहले महिला को अगवा कर किया गैंगरेप फिर कुंडम में किया था लूटपाट | Police who were stunned by the revelations of three vicious criminals | Patrika News
जबलपुर

चोरी की कार से पहले महिला को अगवा कर किया गैंगरेप फिर कुंडम में किया था लूटपाट

चोरी की कार से महिला को अगवा कर गैंगरेप और कुंडम में लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

जबलपुरFeb 25, 2019 / 04:22 pm

santosh singh

लूटपाट

लूटपाट

जबलपुर .चोरी की कार से महिला का अपहरण कर महिला के साथ गैंग रेप तथा लूट एवं चोरी करने वाले तीनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . तीनों शातिर बदमाश हैं और इनके खिलाफ लूट चोरी के 17 से अधिक मामले दर्ज हैं. 17 जनवरी को तीनों जेल से छूटने के बाद ताबड़तोड़ 6 अपराधिक वारदातों को अंजाम दिए .सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने इस गैंग के कारनामों का खुलासा किया.

अपराधः- 1-थाना खमरिया 43/19 धारा 457,380 भा.द.वि. 2-थाना बरेलाः-90/19 धारा 365,376(डी),506,34 भा.द.वि. 3-थाना सिहोराः-54/19 धारा 379 भा.द.वि. 4-थाना केन्टः-53/19 धारा 379 भा.द.वि. 5-थाना कुण्डम -49/19 धारा 392 भादवि 6-थाना पान उमरिया जिला कटनीः- 46/19 धारा 379 भा.द.वि. गिरफ्तार आरोपीः- 01. महेन्द्र पटैल उर्फ पिलई पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 23 साल निवासी पावर हाऊस के पास आधारताल 02. सूरज डुमार पिता जवाहर लाल डुमार उम्र 21 साल निवासी प्रेम सागर चौकी के पीछे थाना हनुमानताल 03. राजू उर्फ बल्लू थापा पिता दिलबहादुर थापा उम्र 25 साल निवासी पाटबाबा आई.बी.कालोनी थाना घमापुर

आरोपियों से जप्त सामान :- 1 मारूती जेन कार, 2 एल.सी.डी, 2 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमकी, 2 जोड़ी पायल, 2 गैस सिलेण्डर, जैक, मोबाइल फोन, मोटर सायकल पैशन, 2000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 2 लोहे के चाकू।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर

अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा चोरी लूट एवं वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में पकड़े गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जाँच तथा प्रतिदिन स्थान बदल-बदलकर चैकिंग प्वाइंट लगाकर ऐसे स्थान जहाँ असमाजिक तत्वों का उठना बैठना होता है छापा मार कार्यवाही करते हुए असमाजिक तत्वों की धरपकड एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डाँ. रायसिंह नरवरिया, अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध)शिवेश सिंह बघेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव ऊइके एवं तथा नगर पुलिस अधीक्षक राँझी संभाग अखिल वर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्राँच एवं थाना खमरिया के स्टाफ को लगाया गया । दिनाँक 25/02/2019 को क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वैस्टलैण्ड खमरिया में तीन युवक पैशन मोटर सायकिल में संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं सूचना से थाना प्रभारी खमरिया श्रीमति जगोतिन मसराम को अवगत कराकर थाना खमरिया स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम . महेन्द्र पटैल उर्फ पिलई, सूरज डुमार, .राजू उर्फ बल्लू थापा बताये तलाशी लेने पर राजू थापा ,एवं सूरज डुमार 1-1 चाकू खोंसे हुये मिले, मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर लगभग 20-25 दिन पूर्व पेन्टीनाका के पास से चोरी करना स्वीकार किये। तीनों आरोपियों को थाना खमरिया ले जाया गया जहॉ सघन पूछताछ करने पर बताये कि दिनाँक 14/02/2019 की दरम्यानी रात प्रियदर्शिनी कालोनी सुअरकोल में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर मकान से दो एल.ई.डी.टीव्ही, तीन गैस सिलेण्डर, एक चाँदी का हाथी , एक मारुति जैन कार ,दो कंबल , सोने चाँदी के जेवरात, एवं 1 मारूति जेन कार चोरी कर उक्त चोरी की मारूती कार से दिनाँक 20/02/2019 को शाम को बरेला वायपास पुल के पास एक महिला जो कि एक पुरुष के साथ मोटर सायकल में बैठकर बरेला की तरफ जा रही थी को रोककर चाकू अड़ा कर धक्का मारकर कार के अंदर जबरदस्ती धकेलकर बैठाकर चाकू की नोक पर बलात्कार करना कबूल किया तथा बताया कि दिनाँक 20/02/2019 को बरेला वाली घटना के दिन ही पान उमरिया जिला कटनी से एक ट्रक का जैक एवं एक मोबाइल फोन चोरी करने के बाद दिनाँक 21/02/2019 को बघराजी कुण्डम रोड पर मोटर सायकिल से जा रहे महिला पुरुष को चढाई के पास कार को आगे अडाकर चाकू एवं लाईटर पिस्टल अड़ाकर महिला के गले से मंगलसूत्र , पायल , मोबाइल फोन एवं नगदी 2500 रुपये लूटना, पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर ढीमरखेड़ा तरफ भागना, ढीमरखेडा मे चोरी की जेन कार छोडकर जंगल तरफ भाग जाना एवं रात में पान उमरिया से एक टाटा मैजिक गाड़ी चोरी कर भागते समय पुलिस द्वारा पीछा करने पर ग्राम कुर्रे-मडई के बीच चुराया हुआ टाटा मैजिक छोड कर भाग जाना स्वीकार किया । तीनो आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ शहर एवं देहात के कई थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, इन आरोपियों के पास से अभी तक चोरी एवं लूट का लगभग 05 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया जा चुका है आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है । उल्लेखनीय भूमिका- आरेपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामद करने में थाना खमरिया से थाना प्रभारी जगोतिन मसराम क्राइम ब्राँच के सउनि राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह ,आरक्षक मोहित उपाध्याय, राहुल सेंगर, ज्ञानेन्द्र पाठक, शादिक, जितेन्द्र दुबे, अश्वनी दिवेदी, शशिप्रकाश, शैलेन्द्र एवं, थाना खमरिया के उनि देवराव कुमरे, उनि प्रकाश सोलंकी, आरक्षक श्रीराम कुर्मी, मोती सिंह, भारतभूषण की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

अपराधिक रिकार्ड:— 1- महेन्द्र पटैल उर्फ पिलई पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 23 साल निवासी पावर हाऊस के पास आधारताल

1-थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 293/11 – धारा 13 जुआ एक्ट, 2-थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 194/11 – धारा 294,323,506,34 भादवि 3-थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 191/11 – धारा 25 आर्म्स एक्ट, 4-थाना ओमती अपराध क्रमांक 489/16 – धारा 379 भादवि, 5-थाना ओमती अपराध क्रमांक 260/12 – धारा 393 भादवि, 6-थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक 672/18 – धारा 25 आर्म्स एक्ट,

2- सूरज डुमार पिता जवाहर लाल डुमार उम्र 21 साल निवासी प्रेम सागर चौकी के पीछे थाना हनुमानताल

1-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 144/14 धारा 379 भादवि 2-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 307/18 धारा 379 भादवि 3-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 157/18 धारा 392,34 भादवि 4-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 58/17 धारा 392, 411 भादवि 5-थाना घमापुर अपराध क्रमांक 565/18 धारा 379 भादवि 6-थाना घमापुर अपराध क्रमांक 686/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट 7-थाना लार्डग्ांज अपराध क्रमांक 318/15 धारा 454 भादवि 8-थाना गढा अपराध क्रमांक 307/15 धारा 379 आर्म्स एक्ट 9- थाना गोरखपुर अपराध क्रमांक 840/16 धारा 392 भादवि 10- थाना कैंट अपराध क्रमांक 79/14 धारा 379 भादवि 11- थाना कैट अपराध क्रमांक 327/13 धारा 457,380 भादवि 12- थाना कैंट अपराध क्रमांक 325/13 धारा 392 भादवि 13- थाना बेलबाग अपराध क्रमांक 470/15 धारा 294,323,506 भादवि

3-राजू उर्फ बल्लू थापा पिता दिलबहादुर थापा उम्र 25 साल निवासी पाटबाबा आई.बी.कालोनी थाना घमापुर

1-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 157/18 धारा 392,34 भादवि 2-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 92/15 धारा 379 भादवि 3-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 108/16 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट 4-थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 307/18 धारा 379 भादवि 5-थाना घमापुर अपराध क्रमांक 565/18 धारा 379 भादवि 6-थाना कैंट अपराध क्रमांक 267/13 धारा 34 आबकारी एक्ट 7-थाना कैंट अपराध क्रमांक 79/14 धारा 379 भादवि 8-थाना कैंट अपराध क्रमांक 305/11 धारा 457,380 भादवि 9-थाना कैंट अपराध क्रमांक 467/14 धारा 457,380 भादवि 10-थाना कैंट अपराध क्रमांक 423/13 25 आर्म्स एक्ट 11-थाना कैंट अपराध क्रमांक 320/13 धारा 25 आर्म्स एक्ट 12-थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक 673/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट 13-थाना लार्डग्ांज अपराध क्रमांक 02/16 धारा 41(1-4)जाफौ 379 भादवि 14-थाना ओमती के अपराध क्रमांक 20/19 एवं 22/19 धारा 379 भादवि 15-थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 235/16, 3/19 धारा 379 भादवि। 16-थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 43/19 धारा 379 भादवि। 17-थाना माढोताल के अपराध क्रमांक 460/18 धारा 379 भादवि।

Home / Jabalpur / चोरी की कार से पहले महिला को अगवा कर किया गैंगरेप फिर कुंडम में किया था लूटपाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो