scriptयुवकों के पास मिला लाखों का जेवर, इस तरह खुला चोरियों का राज | pollice arrested thief | Patrika News
जबलपुर

युवकों के पास मिला लाखों का जेवर, इस तरह खुला चोरियों का राज

सिटी पुलिस ने बरगी, अधारताल, सिहोरा एंव कटंगी थाना क्षेत्र मे हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया

जबलपुरJul 17, 2018 / 08:24 pm

deepankar roy

pollice arrested thief

pollice arrested thief

जबलपुर। सिटी पुलिस ने बरगी, अधारताल, सिहोरा एंव कटंगी थाना क्षेत्र मे हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने लूट, नकाबजनी एवं वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया। प्रतिदिन समय एवं स्थान बदल बदल कर चैकिंग प्वाइंट लगाकर संदिग्धों की चैकिंग तथा ऐसे स्थान जहॉ पर आसामाजिक तत्वों का उठना-बैठना होता है, छापामार कार्रवाई करते हुये आसामाजिक तत्वों की तलाशी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।
पकडऩे के लिए बनी टीमें
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया, तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी आर. एस. रावत, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं थाने के स्टाफ को लगाया गया। इसके बाद क्राइम ब्रा्रच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आदित्य चंसोरिया उर्फ बूटा पिता केदार चंसोरिया उम्र 25 वर्ष निवासी जेडीए बिल्डिंग सुहागी अधारताल, देवेन्द्र उर्फ देव विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी सैनिक सोसायटी कालोनी थाना गढा,आदर्श तिवारी पिता अजय तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी पारिजात बिल्डिंग के पीछे थाना कोतवाली, आरिफ उर्फ मोह. रमजान मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी नालबंद मोहल्ला को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गयी तो पकड़े गये उपरोक्त आरोपियों ने थाना बरगी , थाना अधारताल, थाना सिहोरा, थाना कटंगी क्षेत्र मे विगत 3 माह के अंदर, 4 नकाबजनी की वारदातों को घटित करना स्वीकार किये है। फरियादियों की रिपोर्ट पर उपरोक्त थानों में मामला कायम किये गये थे।

चुराये हुये जेवर बरामद
पुलिस ने चुराये हुए जेवर बरामद कर ली है। इसमें सोने की 2 चेन, 4 जोडी टाप्स, 1 जोड बाली, 6 मंगलसूत्र के लाकेट, चांदी की 10 जोड पायल, 1 करधन, 4 रिंग, 1 बिस्किट, सिक्का एवं चोरी की दो मोटर साइकिल, चोरी मे प्रयुक्त होने वाले औजार कटर, आरी, पेचकस आदि बरामद की है।

रैकी कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना
उपरोक्त चारो आरोपी एक राय होकर रैकी कर सूने मकान का ताला कटर एवं आरी से काट कर चोरी करते थे। साथ ही छत से घर में घुसकर सो परिवार के सदस्यों के कमरो के दरवाजे बाहर से बंद कर चोरी करते थे।
आरोपियों को पकडऩे में ये रहे शामिल
आरोपियो को गिरफ्तार करने में क्राइम बा्रंच कें प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक आनंद तिवारी, ब्रम्हप्रकाश, राहुल सेंगर, बीरबल, मोहित उपाध्याय, एवं थाना प्रभारी बरगी सुश्री सारिका पाण्डे , थाना प्रभारी अधारताल अनिल गुप्ता की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने टीम को नगद 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

Home / Jabalpur / युवकों के पास मिला लाखों का जेवर, इस तरह खुला चोरियों का राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो