जबलपुर

बेहद कीमती है ये डस्ट, बेचनेवाले कुछ ही दिनों में बन गए करोड़पति

बेहद कीमती है ये डस्ट, बेचनेवाले कुछ ही दिनों में बन गए करोड़पति

जबलपुरSep 25, 2018 / 12:15 pm

deepak deewan

precious dust for millionaires – valuable dust of mp

जबलपुर। सिहोरा के पास राजस्व अमले ने सोमवार को हरगढ़ और आलागोड़ा हिरन नदी घाट पर दबिश देकर रेत अवैध उत्खनन कर ले जाते दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। अमले को देखते ही ट्रैक्टरों में रेत भर रहे रेत माफिया वाहन छोडकऱ भाग गए। मौके से रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर पंचनामा कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है। संबंधित दोनों ट्रैक्टरोंं के मालिकों के खिलाफ अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण दर्ज किया।

आलागोड़ा और हरगढ़ हिरन नदी पर दबिश, अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाए
एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे को सूचना मिली कि आलागोड़ा और हरगढ़ हिरन नदी घाट से अवैध रेत निकाला जा रही है। सूचना पर आरआई अनिल पांडे, लखनलाल पटेल, पटवारी अमित कुरिरया, आशीष गुप्ता, सुखचैन पटेल, पूरन लाल पटेल को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। अमला जैसे ही हरगढ़ घाट पर पहुंचा, ट्रैक्टर में रेत भर रहे मजदूरों में हडकम्प मच गया। मौके से रेत से भरा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 21एए 7935 और एमपी 20 एए 5764 को जप्त किया। जप्त वाहन रामजी पांडे आलागोड़ा और हरगढ़ के किसी यादव के हैं। अमले ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा करवाते हुए अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रतिवेदन एसडीएम को भेज दिया है।

पुरानी रॉयल्टी से ढुल रही थी ब्लू डस्ट
हरगढ़ रोड पर पटवारी ने जांच के दौरान एक हाइवा को जप्त किया है। नंबर के हाइवा में पुरानी रॉयल्टी से ब्लू डस्ट का परिवहन हो रहा था। वाहन को जप्त सिहोरा थाने में खड़ा करवाते हुए जांच प्रतिवेदन एसडीएम को भेज दिया है। पटवारी नीरज कुररिया ने बताया कि हरगढ़ रोड पर शाम पांच बजे बिना नंबर के हाइवा में ब्लू डस्ट लदी थी। वाहन चालक से ब्लू डस्ट की रॉयल्टी दिखाने को कहा। रॉयल्टी पर्ची में (एमपी 21 एच 0380) सुबह 9 बजे का समय लिखा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.