scriptगोद लिए गांव में जाकर देखी समस्याएं, दिया आश्वासन | Problems seen by visiting the adopted village | Patrika News
जबलपुर

गोद लिए गांव में जाकर देखी समस्याएं, दिया आश्वासन

रादुविवि के दल ने किया सर्वेक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा, शिक्षा स्वास्थ्य एवं विवि के प्रयासों की दी जानकारी
 

जबलपुरAug 08, 2022 / 06:57 pm

prashant gadgil

RDVV : एग्रीकल्चर साइंस में बढ़ा रुझान, आए सीट से आठ गुना अधिक आवेदन

Rani Durgavati university

जबलपुर . रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव तरवानी में विवि की टीम ने भ्रमण किया। इस दौरान गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीकी से जाना। गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की िस्थति, युवाओं के शिक्षा के स्तर, स्वच्छता, सामाजिक जीवन स्तर एवं आर्थिक परिवेश आदि की जानकारी ली। विवि के समाजकार्य विभाग एवं समाज शास्त्र विभाग की टीम ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए तरवानी के सरपंच सुनीता उरैती, उपसरपंच गिरजा मरावी, पंचायत सचिव कमल सिंह से मुलाकात की। गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और युवाओं में बरोजगारी की वजह बताई। सदस्यों ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जारी रही योजनाओं और जॉब फेयर आदि की जानकारी से अवगत कराया। विश्वविद्यालय समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के शिक्षक अनुज प्रताप सिंह, इंदु ठाकुर, रानू ठाकुर के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा गांव के स्वास्थ्य, शिक्षा ,स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण , बेरोजगारी, जन कल्याणकारी योजनाएं एवं अन्य प्रकार की सामाजिक समस्याओं का अवलोकन किया गया। गांव में शिक्षित एवं अशिक्षित लोगों की जानकारी, वैक्सीनेशन आदि की जानकारी एकत्रित की गई। सर्वेक्षण दल में आंचल मिश्रा, अमन तिवारी, हेमलता केबट, पूजा कोरी, रितु लोधी, स्वाति कुर्मी, समीक्षा पटेल, शिल्पा पवार, नीतू चौहान, लक्ष्मी गोस्वामी, शिवानी पांडे, आयुषी सिनोने ,पारुल गुप्ता, विजय कुमार ,धर्मेंद्र कुशवाहा, शुभम विश्वकर्मा, लोक मणि भारती, लता व्यूके, विवेक दुबे, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, निखत परवीन, कंचन कोस्टा, कांति मरावी ,गायत्री निदाम, रेखा पटेल आदि शामिल रही। विवि के समाजकार्य विभाग एवं समाज शास्त्र विभाग की टीम ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए तरवानी के सरपंच सुनीता उरैती, उपसरपंच गिरजा मरावी, पंचायत सचिव कमल सिंह से मुलाकात की। गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और युवाओं में बरोजगारी की वजह बताई।

Home / Jabalpur / गोद लिए गांव में जाकर देखी समस्याएं, दिया आश्वासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो