जबलपुर

देशभर की कई बड़ी ट्रेनें रद्द, रेलवे ने लिया अहम फैसला

बड़ी ट्रेनें रद्द

जबलपुरJun 14, 2018 / 08:09 am

deepak deewan

indian railway canceled many major trains, irctc

जबलपुर. रेलवे ने कई बड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में देश की कई बड़ी और पुरानी ट्रेनें शामिल हैं जोकि अनेक राज्यों से होकर गुजरती हैं। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्री प्रभावित होंगे। बताया जा रहा है कि इन अहम ट्रेनों को कई दिनों के लिए रद्द किया गया है।
सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि वाराणसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन के निर्माण के चलते यह फैसला लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल होकर चलने वाली तीन अप-डाउन ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं।जबलपुर होकर चलने वाली दो अप-डाउन के साथ ही कटनी होकर जाने वाली एक अप-डाउन टे्रन भी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक रद्द रहेगी।

लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वाराणसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन के निर्माण के कारण १५ जून से २६ जुलाई तक ब्लॉक लिया जा रहा है, इससे कई टे्रनों को रद्द किया गया है। पश्चिम मध्य रेल होकर चलने वाली तीन अप-डाउन ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं। जबलपुर होकर चलने वाली 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 16, 21, 23, 28, 30 जून और 05, 07, 12, 14, 19, 21 व 26 जुलाई को रद्द रहेगी। इसी तरह १6229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 14, 19, 21, 26, 28 जून व 03, 05, 10, 12, 17, 19 और 24 जुलाई को रद्द रहेगी।
अनेक राज्यों से सफर

इसी तरह 17324 वाराणसी-हूबली एक्सप्रेस 10, 17, 24 जून व 01, 08, 15 एवं 22 जुलाई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 17323 हूबली-वाराणसी एक्सप्रेस 08, 15, 22, 29 जून व 06, 13, एवं 20 जुलाई को नहीं चलेगी। कटनी-बीना होकर चलने वाली १1072 वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस 15 जून से २७ जुलाई और 11071 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस 13 जून से २५ जुलाई तक रद्द कर दी गई है। गौरतलब है कि रद्द की गई अधिकांश ट्रेनें लंबी दूरी की हैं जोकि अनेक राज्यों से होकर अपना सफर तय करती हैं।

स्थानीय यात्रियों की भी बढ़ी परेशानी
जबलपुर होकर चलने वाली दो अप-डाउन के साथ ही कटनी होकर जाने वाली एक अप-डाउन टे्रन भी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक रद्द रहेगी। इससे स्थानीय यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.