जबलपुर

दीपावली और डाला छठ के लिए रेलवे ने दी यात्रियों को ये बड़ी सहूलियत

-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन

जबलपुरNov 02, 2021 / 01:19 pm

Ajay Chaturvedi

पूजा स्पेशल ट्रेन

जबलपुर. रेलवे ने दीपावाली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसके तहत स्पेशल ट्रेन संख्या 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।
स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है…

गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर, 12 नवंबर व 19 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:50 बजे सतना, 10:03 बजे कटनी, 11:25 बजे जबलपुर, 14.55 बजे इटारसी, 19:10 बजे भुसावल और तीसरे दिन 04:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसे ही वापसी में गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर, 14 नवंबर तथा 21 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से 13:15 बजे चल कर, 19:40 बजे भुसावल तथा अगले दिन 02:00 बजे इटारसी, 05:50 बजे जबलपुर, 07:20 बजे कटनी, 09:00 बजे सतना और तीसरे दिन 00:15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढें- यात्रीगण ध्यान दें, दक्षिण मध्य रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त, कइयों का रूट बदला, जानें क्या है वजह…

इस गाड़ी में 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

रेल प्रशासन के मुताबिक ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है, ऐसे में कंफर्म टिकट के साथ ही यात्रा की अनुमति है। रेल प्रशासन यात्रियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।

Home / Jabalpur / दीपावली और डाला छठ के लिए रेलवे ने दी यात्रियों को ये बड़ी सहूलियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.