जबलपुर

यात्रियों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, आसानी से मिल सकेगा रिजर्वेशन

– अब चलेगी जबलपुर-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस

जबलपुरOct 25, 2020 / 01:51 pm

Ashtha Awasthi

Railway

जबलपुर। त्यौहारों के दिनों में भारतीय रेलवे (indian railway) ने जबलपुर से नागपुर जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। बता दें कि पूरे 7 महीने के बाद अमरावती एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से फिर से पटरी पर दौड़ेगी लेकिन इसे नियमित से स्पेशल बना दिया गया है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि इस गाड़ी का नंबर बदलकर 02159 की जगह 02160 हो गया है और यह रात 8:50 पर जबलपुर स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना होगी।

वहीं दूसरी ओर रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अकेले भोपाल मंडल से ही 16 गाड़ियां होकर जाएंगी। इसमें से 12 ट्रेन भोपाल स्टेशन, जबकि 4 गाड़ियां मंडल के इटारसी से होकर गुजरेंगी। पूजा स्पेशल ट्रेन में छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर, मैसूर-वाराणसी-मैसूर, वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा एवं हुबली-वाराणसी-हुबली, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, ट्रेन है।

train12.jpg

चल रही हैं ये ट्रेनें

– गाड़ी संख्या : 05101, छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (साप्ताहिक)
दिन : 20 अक्टूबर से 24 नवंबर प्रति मंगलवार
प्रारंभ होगी : छपरा स्टेशन से रात 21.15 बजे
भोपाल पहुंचेगी : शाम 4.35 बजे

– गाड़ी संख्या : 05102, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- छपरा (साप्ताहिक)
दिन : 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार
प्रारंभ होगी : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 15.30 बजे
भोपाल पहुंचेगी : अगले दिन सुबह 07.10 बजे

ये ट्रेन सिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.