scriptजून में फिर से परीक्षा, जुलाई में हाथ में होगा रिजल्ट | Re-examination in June, will be in hand in July | Patrika News
जबलपुर

जून में फिर से परीक्षा, जुलाई में हाथ में होगा रिजल्ट

असफलता का सामना करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर
 

जबलपुरMay 15, 2019 / 01:00 pm

virendra rajak

CG Board

असफलता का सामना करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर

दसवीं और बाहरवीं में परीक्षा देने के बाद असफलता का सामना करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर हैं। जल्द ही उन्हें खुद को दोबारा साबित करने और परीक्षा में पास होने का मौका मिलेगा। यह मौका मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से मिलेगा। स्टेट ओपन द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदन कर अफसल परीक्षार्थी पास होने का प्रयास कर सकते हैं। इससे जहां उनका साल खराब नहीं होगा, वहीं रिजल्ट में मिली असफलता सफलत में तब्दील हो जाएगी। इतना ही नहीं वे मनचाहे कॉलेज में एडमिशन भी ले सकेंगें क्योंकि रूक जाना नहीं के जरिए जून में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बात यहींे खत्म नहीं हो रही, इसका रिजल्ट भी जुलाई में आ जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद अब मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ष्रुक जाना नहींष् परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थेए लेकिन पास नहीं हो पाएए वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षाएं जून में आयोजित होगी और परिणाम जुलाई में जारी किए जाएंगे। इस तरह से छात्र एक साल भी नहीं चूकेंगे

क्या कहतें हैं एक्सपर्ट
पढ़ाई से किसी की योग्यता निर्धारित नहीं होती, भारत में कुछ एेसी हस्तियां हैं, जो या तो कभी स्कूल नहीं गईं या फिर या फिर विभिन्न परीक्षाओं में या कक्षाओं में फेल हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। सचिन तेंदूलकर दसवीं पास नहीं हुए, बारवीं पास नहीं, जुकरबर्ग भी कम पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने बड़ा काम किया। इसलिए जिन बच्चों को रिजल्ट अच्छाा नहीं आया है, वे निराश न हों। क्योंकि जिंदगी एक बार मिलती है और मौके बार-बार। परीक्षाओं में हम भले ही फेल हो जाएं, लेकिन जिंदगी की परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना है। परिजनों को आवश्यकता है कि वे बच्चों को इस समय में सपोर्ट करें। अच्छे नंबर नहीं आए, फिर भी बच्चे के साथ खुशियां मनाएं, और यदि बच्चे को स्लीमेट्री आई है या वह फेल हो गया है, तो भी उसका साथ दें और दोबारा प्रयास करने के लिए मोटीवेट करें। बच्चों का मन बहुत ही कोमल होता है, इसलिए उसका ध्यान रखना माता पिता, शिक्षक, दोस्त परिवार सभी की जिम्मेदारी है।
सिद्धार्थ गौतम, मोटीवेटर

Home / Jabalpur / जून में फिर से परीक्षा, जुलाई में हाथ में होगा रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो