scriptस्कूलों की मान्यता के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, अब ये करना होगा | Recognition of schools | Patrika News
जबलपुर

स्कूलों की मान्यता के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, अब ये करना होगा

वर्ष 2020-21 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, पारदर्शी रहेगी
 

जबलपुरFeb 18, 2020 / 07:14 pm

reetesh pyasi

schools selected for

schools selected for ,schools selected for

जबलपुर। स्कूलों को मान्यता के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। अब सीधे मोबाइल के माध्यम से ही पूरी प्रक्रिया की जा सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों को मान्यता की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा ले रहा है। वर्ष 2020-21 के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल यह प्रक्रिया कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए उपयोग में लाई जा रही है। जिले में करीब 950 प्राइमरी स्कूल हैं।
कार्य में रहेगी पारदर्शिता
मोबाइल एप से सहज एवं साक्ष्य आधारित मान्यता आवेदन करने तथा मान्यता आवेदन के निराकरण की पारदर्शी व्यवस्था है। वर्तमान में मोबाइल एप के माध्यम से अधिकांश निजी स्कूलों ने मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। मोबाइल एप को सरल बनाया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग होगी अपलोड
स्कूल की मान्यता के लिए मोबाइल से ही स्कूल के फोटोग्राफ, वोडियो रिकार्डिंग करनी होगी। स्कूल के फ्रंट के हिस्सा के साथ ही अंदर के कक्षों की स्थिति को भी दर्शाना होगा। करीब 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा।

Home / Jabalpur / स्कूलों की मान्यता के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, अब ये करना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो