scriptगर्मी में पानी की कमी से बचने के लिए अभी से करने होंगे प्रयास, अपनाएं ये टिप्स | Save Water for better Future | Patrika News
जबलपुर

गर्मी में पानी की कमी से बचने के लिए अभी से करने होंगे प्रयास, अपनाएं ये टिप्स

छोटे-छोटे प्रयास करेंगे पानी की बड़ी बचत

जबलपुरMar 23, 2019 / 07:52 pm

abhishek dixit

Disturbing heat in the city of Vallabhnagar is disturbing

Campaign for save water in UP,save water,save water on holi,Holi Save Water,How to save Water,children oath for save water,spoongy to save water,

जबलपुर. गर्मी की दस्तक हो चुकी है। इस मौसम सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत पड़ती है वह है पानी और जिस चीज की सबसे ज्यादा किल्लत होती है वह भी है पानी। गर्मी के दिनों में पानी को संरक्षित करना हर किसी के लिए जरूरी हो जाता है। क्योंकि शहर तो क्या पूरे विश्व में पीने योग्य पानी सिर्फ 3 प्रतिशत ही है। ऐसे में इस योग्य पानी को बचाने के लिए ही प्रयास करना होगा। इसकी शुरुआत छोटे-छोटे प्रयासों से ही की जा सकती है। आइए जानते हैं कि किस तरह से छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर पानी की बचत की जा सकती है।

गर्मी में बढ़ जाती है खपत
गर्मी के सीजन में आमतौर पर पानी की खपत दोगुनी हो जाती है। इसके बाद भी पानी की बर्बादी पर रोक काफी कम लोग ही लगा पाते हैं। सीजन लिए अभी से तैयारी करना जरूरी है, ताकि घरों के साथ गार्डन और पौधों के लिए पानी की मात्रा का निर्धारण किया जा सके।

इस तरह करें पहल
– घरों के सभी नलों के लीकेज को ठीक करवाकर।
– गार्डन में ड्रॉपिंग सिस्टम लगवाकर।
– जरूरत के मुताबिक की पानी का उपयोग करके।
– सब्जी के बचे पानी को गमलों में डालकर।
– बाथ के लिए शावर की जगह बाल्टी का उपयोग करके।

Home / Jabalpur / गर्मी में पानी की कमी से बचने के लिए अभी से करने होंगे प्रयास, अपनाएं ये टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो