scriptआखिर क्यों पांच दिन बंद रहेंगीं स्कूल बसें… | school buses will aquired for election | Patrika News
जबलपुर

आखिर क्यों पांच दिन बंद रहेंगीं स्कूल बसें…

स्कूल बसों समेत 1300 बसों का होगा अधिग्रहण

जबलपुरMar 14, 2019 / 09:00 pm

virendra rajak

school bus

school bus

जबलपुर, आने वाले पांच दिन एेसे होंगें, जब स्कूल बसें शहर की सड़कों पर नजर नहीं आएंगीं। इतना ही नहीं सामान्य यात्री बसों का भी यही हाल होगा। इतना ही नहीं पेट्रोलिंग व मतदान में सुरक्षा कर्मियों के लिए छोटी वाहन जैसे कारों और जीपों को भी प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। इन पांच दिन अभिभावकों को जहां खुद ही बच्चों को स्कूल छोडऩा और लाना पडेगा, वहीं शहर आने और जाने वाले यात्रियों को अपना साधन ढूंढना होगा। कारण है लोकसभा चुनाव। मतदान के तीन दिन पूर्व इन बसों का अधिग्रहण कर लिया जाएगा और ये बसें मतदान के दूसरे दिन अधिग्रहण मुक्त होंगीं। लोकसभा चुनाव में पांच जिलों के मतदान दल को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जबलपुर आरटीओ कार्यालय की होगी। इसके लिए 1100 से अधिक बड़ी बसों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आरटीओ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आरटीओ ने 1300 बस ऑपरेटर्स को सूचीबद्ध किया है, जिनके लिए अधिग्रहण नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान पांच दिनों तक आम यात्रियों के लिए सफर थोड़ा मुश्किल होगा।
हर रूट की अलग सूची

बसों के अधिग्रहण से यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रत्येक रूट में चलने वाली बसों की सूची तैयार की गई है। प्रत्येक रूट पर 20 से 40 प्रतिशत बसों को छोडऩे का प्लान बनाया गया है। आरटीओ को जबलपुर समेत तीन अन्य जिलों को बसों का अधिग्रहण कर देना है।
वर्जन

चुनाव के लिए 1100 बसों का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए 1300 बस ऑपरेटर्स को अधिग्रहण नोटिस जारी किया गया है।

संतोष पॉल, आरटीओ

यह है स्थिति
अधिग्रहण शुरू होगा:- २६ अप्रेल
अधिग्रहण मुक्त होंगी बसें:- ३० अप्रेल
कुल बसों की आवश्यकता:- ११००
ऑपरेटर्स को नोटिस:- १३००
इन जिलों को देनी हैं बसें:- जबलपुर, मंडला, कटनी, डिंडौरी और छिंदवाड़ा (संभावित)
इन बसों का अधिग्रहण:- यात्री बसें, स्कूल बसें, कॉलेज बसें, विभिन्न संस्थानों की बसें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो