scriptयहां पैरों तले रौंदी जा रही बेशकीमती कलाकृतियां: देखें वीडियो | Shattered artefacts in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

यहां पैरों तले रौंदी जा रही बेशकीमती कलाकृतियां: देखें वीडियो

कलानिकेतन की दुर्दशा, बेशकीमती पोर्टेट खा रही धूल-पानी, नया भवन मिलने के बाद भी नहीं सहेजी जा रही कलाकृतियां

जबलपुरOct 11, 2019 / 01:12 pm

manoj Verma

कलानिकेतन की दुर्दशा

बेशकीमती पोर्टेट खा रही धूल-पानी

जबलपुर । कूची-ब्रश और माटी से कला का हुनर दिखाने वाले कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां धूल-पानी खा रही हैं। बेशकीमती बेजोड़ नमूनों को खाली जगहों में भर दिया गया है, इससे ये विलीन होने की कगार पर पहुंच रही है। ये दशा इकलौते फाइन आटर््स के कॉलेज ललित कला संस्थान (कलानिकेतन) की है। रखरखाव और निगरानी की कमी इन कलाकृतियों में सेंध लगा रही है, जिससे इनकी हालत खराब है। कॉलेज प्रांगण में एेसी मूर्तियां जमीन में रख दी गई हैं, जो ठोस नहीं है और पानी में घुल सकती है। संस्थान की हकीकत बयां करती रिपोर्ट…।
फाइन आटर््स में चित्रकला, मूर्तिकला आदि की कलात्मक पोर्टेट और मूर्तियां बनाने वाले छात्र-छात्राओं की अदभुत प्रतिभा को तार-तार किया जा रहा है। इन विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृति को कचरे में फेंका जा रहा है। यहां ग्राउंड से लेकर कमरे में भर दिया गया है, जिसके उचित रखरखाव नहीं होने से उनकी गत बन रही है। स्थिति यह हो गई है कि ये कृतियां मिट गई हैं तो कुछ मिटने की कगार पर पहुंच गई हैं। जानकारों का कहना है कि यहां ये कृतियां धूल-और पानी में छोड़ दी गई हैं, जिससे ये खराब हो रही हैं।

Home / Jabalpur / यहां पैरों तले रौंदी जा रही बेशकीमती कलाकृतियां: देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो