scriptवहां चेकिंग कर रहे थे पुलिस वाले, फिर कार में मिली ऐसी चीज | shocking news of criminals | Patrika News
जबलपुर

वहां चेकिंग कर रहे थे पुलिस वाले, फिर कार में मिली ऐसी चीज

वहां चेकिंग कर रहे थे पुलिस वाले, फिर कार में मिली ऐसी चीज
 

जबलपुरJan 23, 2019 / 02:22 pm

Lalit kostha

Banda police

Banda police

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । आदेश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।

news facts-

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
2 किलो गांजा एवं महेन्द्रा मार्शल जीप जप्त

पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ राय सिह नरवरिया एवं एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मझौली शिवराज सिंह के नेतृत्व मे पोला रोड मझोली तिराहे के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। रात्रि 9-30 बजे चैकिंग के दौरान महेन्द्रा मार्शल एमपी 20 एचए 3865 वाहन आता दिखा। चालक को रूकने हेतु इशारा किया। चालक वाहन न रेक कर तेजी से गाडी भगाने लगा, शंका होने पर शासकीय वाहन अडाकर मार्शल गाडी को रोका गया। चालक ने पूछताछ पर अपना नाम अनुराग दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी विष्णु बारहा मंदिर के पास मझोली बताया।

वाहन की तलाशी लेने पर बीच की सीट के नीचे एक थैले के अंदर पॉलीथीन मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर कुल 2 किलो गांजा होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ करने पर कटंगी निवासी रज्जू उर्फ राजेन्द्र के पास से 2 किलो गांजा 30 हजार रूपये खरीदकर बिक्री हेतु लाना बताया। रज्ज्ू उर्फ राजेन्द्र उर्फ हरिओम लोधी उम्र 49 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी, को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये गांजा सहित महेन्द्रा मार्शल जीप को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना मझोली में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय है कि दिनॉक 11-1-19 को थाना सिहोरा में ग्राम जमुनिया कटंगी निवासी संजय लेधी उम्र 19 वर्ष निवासी अहसानुल अस्ांरी उम्र 34 वर्ष को रंगे हाथ 2 किलो गांजा के साथ पकडा गया था पूछताछ पर संजय लोधी ने बताया था कि उक्त ंगांजा मामा रज्जू पटेल निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी ने सप्लाई करने हेतु दिया है, थाना सिहोरा के एनडीपीएस के प्रकरण में भी थाना सिहोरा पुलिस द्वारा रज्जू पटेल की गिरफ्तारी की जा रही है।

Home / Jabalpur / वहां चेकिंग कर रहे थे पुलिस वाले, फिर कार में मिली ऐसी चीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो