scriptसोशल मीडिया को बना रहे हैं बदले का अड्डा | social media a hub for revenge | Patrika News
जबलपुर

सोशल मीडिया को बना रहे हैं बदले का अड्डा

आईडी हैक कर आपत्तिजनक मैसेज के मामले चौंकाने वाले

जबलपुरNov 05, 2019 / 06:46 pm

shyam bihari

Symbolic Image

Symbolic Image

जबलपुर। सोशल मीडिया को भी जबलपुर में लोग बदले का अड्डा बनाने लगे हैं। यहां के कुछ मामले तो चौंकाने वाले हैं। एक मामले में युवक ने दुश्मनी निभाने के लिए दूसरे युवक की फेसबुक आईडी हैक कर ली। उसके जरिएउसके दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। इससे ज्यादा चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है। इसमें तो एक युवती ने अपनी रूम पार्टनर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। उसके जरिए आपत्तिजनक मैसेज के साथ गंदे जोक्स पोस्ट करने लगी। दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि इस तरक के मामले चिंताजनक हैं।

राज्य सायबर सेल जबलपुर के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि लालमाटी घमापुर निवासी आशीष गोटिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फेसबुक आईडी से कोई उसके दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। टीम ने लालमाटी निवासी देवेंद्र वंशकार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि आशीष से उसकी रंजिश है। उसे सबक सिखाने के लिए उसने आईडी हैक की थी। दूसरा मामला तो चर्चा में है। एक साथ कमरा लेकर जबलपुर शहर में पढ़ाई कर चुकी दो युवतियों के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर अनबन हो गई। एक युवती ने दूसरे की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। उसके जरिए आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने लगी। इसकी जानकारी पीडि़त युवती को उसकी सहेलियों के माध्यम से हुई। आखिर में उसने राज्य सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि स्नेह नगर निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराया कि कोई उसकी फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। इससे गंदे मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं। टीम ने साक्ष्यों के आधार पर नरसिंहपुर निवासी युवती को गिरफ्तार किया। पुलिस का इस मामले में कहना है कि सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग रखें। ई-मेल आईडी का प्रयोग कर ही फेसबुक अकाउंट बनाएं। फेसबुक में फोटो अपलोड करते समय प्रायवेसी मे ओनली मी या ओनली फ्रेंड का विकल्प रखें। किसी भी अंजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी व परिवार की फोटो शेयर न करें।

Home / Jabalpur / सोशल मीडिया को बना रहे हैं बदले का अड्डा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो