scriptकुछ की स्पीड बढ़ी, कुछ का ठहराव हुआ कम | Some speed increased, some stopped | Patrika News
जबलपुर

कुछ की स्पीड बढ़ी, कुछ का ठहराव हुआ कम

एक जुलाई से लागू होगी नई समय सारणी

जबलपुरJun 26, 2019 / 08:59 pm

virendra rajak

If you travel in train then be careful

If you travel in train then be careful

जबलपुर, रेलवे ने बुधवार को ट्रेनों की नई समय सारणी घोषित की। यह समय सारणी एक जुलाई से लागू होगी। समय सारणी में कई ट्रेनों में के समय में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत नौ ट्रेनों के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं टर्मिनेटिंग स्टेशन पर पहुंचने वाली 11 ट्रेनों को शमिल किया गया है। इतना ही नहीं रेलवे ने 42 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई है, वहीं 11 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले ठहराव को कम भी किया है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11274 कटनी से चलकर इटारसी स्टेशन पर रात 12.30 बजे पहुंचती थी, लेकिन यह ट्रेन यहां 12.40 बजे पहुंचेगी। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12188 सुबह 5.50 की जगह 5.45 बजे, हबीबगंज से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 22187 सुबह साढ़े दस बजे की जगह 10.40 बजे, रीवा से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 51702 रात साढ़े 10 की बजाय 10.20 बजे, जबलपुर से चलकर रीवा जाने वाली गाड़ी संख्या 22189 सुबह नौ बजकर 25 मिनिट की जगह 9.30 बजे, रीवा से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 22190 सुबह 10.15 की जगह 10.20 बजे व सिंगरौली से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 11625 सुबह 11.55 बजे की जगह दोपहर 12.10 बजे टर्मिनेशन स्टेशन पर पहुंचेगीं।
इनकी बढ़ाई स्पीड
गाड़ी संख्या 11274 कटन्ी इटारसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15117 मंडुवाडीह जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 51702 रीवा जबलपुर पैसेंजर दस मिनिट तेज चलेंगीं। वहीं गाड़ी संख्या 22188 जबलपुर हबीबगंज एक्सप्रेस की स्पीड पांच मिनिट बढ़ाई गई है।
ठहराव किया गया कम
गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस पहले भोपाल में 20 मिनिट रूकती थी, लेकिन नई समय सारणी के अनुसार यह अब 10 मिनिट रूकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22189 व 22190 जबलपुर रीवा एक्सप्रेस व रीवा जबलपुर एक्सप्रेस का सतना में दस मिनिट का ठहराव था, जो अब पांच मिनिट का होगा।

Home / Jabalpur / कुछ की स्पीड बढ़ी, कुछ का ठहराव हुआ कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो