scriptअब रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगीं यह स्पेशल ट्रेने, इस रूट के यात्री कर सकेंगें सवारी | special trains will run on the railway track | Patrika News
जबलपुर

अब रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगीं यह स्पेशल ट्रेने, इस रूट के यात्री कर सकेंगें सवारी

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे चलाएगा यह स्पेशल ट्रेने

जबलपुरJul 05, 2022 / 08:00 pm

virendra rajak

General tickets for all trains will be available from the station from June 29

General tickets for all trains will be available from the station from June 29

एक एक ट्रिप के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर.

यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों को एक-एक ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05193 बलिया से पनवेल छह जुलाई को बलिया स्टेशन से शाम चार बजक 50 मिनिट बजे रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह पांच बजे जबलपुर और रात नौ बजकर 45 मिनिट पर पनवेल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05194 पनवेल से बलिया स्पेशल सात जुलाई को पनवेल स्टेशन से रात 11 बजकर 15 मिनिट पर रवाना होगी, जो दूसरे दिन शाम चार बजकर 10 मिनिट पर जबलपुर और तीसरे दिन सुबह चार बजकर 55 मिनिट पर बलिया पहुंचेगी। गाड़ी दोनों दिशाओं में गाजीपुरसिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 03253 दानापुर से बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन सात जुलाई को दानापुर स्टेशन से शाम छह बजकर 10 मिनिट पर बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह छह बजे जबलपुर और तीसरे दिन शाम छह बजकर 20 मिनिट बजे बेंगलुरू स्टेशन पहुँचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03254 बेंगलुरू से दानापुर स्पेशल ट्रेन दस जुलाई को बेंगलुरू स्टेशन से सुबह सात बजकर 50 मिनिट पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम चार बजकर 40 मिनिट पर जबलपुर और तीसरे दिन सुबह आठ बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई एवं कृष्ण राजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।
बाइक रैली निकली, फैलाएगी जागरुकता

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जबलपुर मंडल की बाइक रैली को जबलपुर पोस्ट क्षेत्राधिकार में भ्रमण के लिए मंगलवार को रवाना किया गया। जबलपुर स्टेशन से रवाना होकर रैली मदन महल स्टेशन पहुंची। रैली में शामिल आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को एसीपी (अलार्म चैन पुलिंग), यात्री सामान की चोरी, जहरखुरानी, आदि प्रकार के अपराधों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने के उपाय बताए। समपार फाटक बंद की स्थिति में नीचे से पार न करने, लाइन क्रॉस न करने, चलती गाड़ी में पत्थर न मारने आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया।

Home / Jabalpur / अब रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगीं यह स्पेशल ट्रेने, इस रूट के यात्री कर सकेंगें सवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो