scriptमोगली उत्सव का सपना बोर्ड के छात्रों का टूटा | Students of the dream board of Mogli festival broken | Patrika News
जबलपुर

मोगली उत्सव का सपना बोर्ड के छात्रों का टूटा

कान्हा नेशनल पार्क में भ्रमण के 80 छात्रों का दल हुआ रवाना दसवीं बारहवीं के छात्रों ने खड़े किए हाथ, परीक्षाओं के चलते जाने से कर दी मनाही, नवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों के साथ रवाना हुआ दल

जबलपुरMar 24, 2019 / 09:39 pm

Mayank Kumar Sahu

Students of the dream board of Mogli festival broken

Students of the dream board of Mogli festival broken

जबलपुर।

तीन दिवसीय मोगली उत्सव को लेकर दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को सहभाािगता करनी थी लेकिन परीक्षाओं के चलते छात्रों ने जाने से हाथ खड़े कर दिए। अभिभावकों द्वारा परीक्षा के बाद आयोजन कराने की मांग की जा रही थी लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पहले से तय किए कार्यक्रम में कोई भी रद्दोबदल करने से मना कर दिया। एेसे में जिले 9वीं एवं 11वीं के छात्रों का चयन कर छात्रों को रवाना किया गया। मोगली उत्सव को लेकर जिले से 80छात्रों का दल रवाना हुआ। पहले यह आयोजन दो दिवसीय किया गया था लेकिन इसे बढ़ाकर तीन दिनी कर दिया गया। गौरतलब है कि इस आयोजन के लिए 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों का चयन किया जाना था। इन सभी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण के लिए भेजा गया है। यह सभी छात्र 27 मार्च को वापस जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

पहले से बना ली योजना, परीक्षाओं का नहीं रखा ध्यान

जानकारों के अनुसार शिक्षा विभाग के अफसरों ने पांच नेशनल पार्क में सैर सपाटे के आयोजन की रुपरेखा एक माह पहले ही बना ली गई थी। लेकिन इस बीच परीक्षाओं के आयोजन पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते कई जिलों से पहली बार कान्हा नेशनल पार्क घूमने का सपना संजोय छात्र कार्यक्रम में शिरकत करने से वंचित रह गए। यदि यह आयोजन परीक्षाओं के पहले या परीक्षाओं के बाद किया जाता तो इन छात्रों का सपना पूरा हो जाता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो