scriptये स्पेशल ट्रेनें हो गई री-शेड्यूल, सुपरफास्ट भी हो रहीं लेट | Superfast Special Train latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

ये स्पेशल ट्रेनें हो गई री-शेड्यूल, सुपरफास्ट भी हो रहीं लेट

इधर, टे्रनों की बिगड़ी चाल, देर से आईं दिल्ली की गाडि़यां

जबलपुरApr 04, 2018 / 11:23 am

Lalit kostha

railway special arrangemnets for passengers on holi festival

train passengers

जबलपुर . एससी-एसटी एक्ट को लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग में सोमवार को भड़की हिंसा के चलते दिल्ली की ओर से आने वाली टे्रनों का संचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को दिल्ली से जबलपुर आने वाली टे्रनें रिकॉर्ड देर से चलीं। हिंसा के चलते गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकोशल एक्सप्रेस व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दिल्ली से ही घंटों देरी से रवाना किया गया। रास्ते में ये गाडि़यां और लेट हो गईं। वहीं समय से छूटी श्रीधाम एक्सप्रेस मथुरा, आगरा के बीच घंटों फंसी रही। मंगलवार को मुंबई रूट की टे्रनें भी घंटों लेट चलीं। टे्रनों की लेटलतीफी से यात्रियों को जमकर परेशान होना पड़ा।

री-शेड्यूल हुईं 3 टे्रनें – दिल्ली की चारों टे्रनों के देर से चलने के कारण यहां से जाने वाली टे्रनों के लिए रैक की समस्या खड़ी हो गई। रेल अफसरों ने रैक की अदला-बदली कराते हुए गोंडवाना एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस व महाकोशल एक्सप्रेस को समय से रवाना कराया। इस कारण यहां से रात को ८.५० बजे जाने वाली १२१६० अप जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट को ५ घंटे, रात ८.२५ बजे जाने वाली १२१८१ डाउन जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को ४ घंटे री-शेड्यूल कर दिया गया। यह गाड़ी रात को १२.२५ बजे रवाना हुई। ११४४९ डाउन जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को भी ७.४५ घंटे री-शेड्यूल कर लेट रवाना किया गया।

ये टे्रनें भी देर से आईं – मंगलवार को कई अन्य टे्रनें भी घंटों लेट चलीं। लखनऊ से जबलपुर आने वाली १५२०५ अप चित्रकूट एक्सप्रेस ५.४० घंटे देर से पहुंची। इसी तरह १२२९६ अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस ४.०५ घंटे, ११०९३ डाउन मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस ४ घंटे, १९०६३ उधना- दानापुर एक्सप्रेस ३.३० घंटे, १३२०२ अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस २.२५ घंटे, १२३२१ अप हावड़ा-मुंबई मेल एक घंटे, १५०१८ अप गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से आई।

मुंबई रूट की टे्रनें
टे्रन लेट
15646 गुवाहाटी एक्सप्रेस 12.55 घंटे
01102 एलटीटी समर स्पेशल 8.35 घंटे
15547 एलटीटी एक्सप्रेस 5.40 घंटे
11062 पवन एक्सप्रेस 4.40 घंटे

दिल्ली की टे्रनें
टे्रन लेट
12190 महाकोशल एक्सप्रेस 16.30 घंटे
12122 संपकज़् क्रांति एक्सप्रेस 11.30 घंटे
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 10.50 घंटे
22182 गोंडवाना एक्सप्रेस 10.40 घंटे

 

Home / Jabalpur / ये स्पेशल ट्रेनें हो गई री-शेड्यूल, सुपरफास्ट भी हो रहीं लेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो