scriptहाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बंगले की सुरक्षा में लगी सेंध,अज्ञात व्यक्ति घुसा | Suspect entered the residence of High Court Chief Justice | Patrika News
जबलपुर

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बंगले की सुरक्षा में लगी सेंध,अज्ञात व्यक्ति घुसा

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बंगले की सुरक्षा में लगी सेंध,अज्ञात व्यक्ति घुसा

जबलपुरJun 05, 2019 / 01:14 pm

santosh singh

important high court decision for reservation in india,supreme court decision on reservation policy,reservation policy,reservation policy ,reservation policy in mp,reservation policy in mppsc,mp high court judgments,jabalpur high court decision,jabalpur high court judgment,mp high court judgment/order,mp high court case status,mp high court case status district court,high court. mp high court jabalpur,mp govt,Jabalpur,

important high court decisions

जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसके सेठ के बंगले की सुरक्षा में सोमवार को एक युवक ने सेंध लगा दी। आरोपी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर बंगले के अंदर घुस गया। बंगले के अंदर संदिग्ध युवक को देख सुरक्षा कर्मियों सहित पूरे पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया। घटना के बाद सीजे बंगले में तैनात सुरक्षा अमले के पांच एसएएफ जवानों को एसपी ने निलम्बित कर दिया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में 456 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रीवा का रहने वाला है युवक
सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बंगले में एसएएफ के जवानों की पांच सदस्यीय टीम सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहती है। सोमवार रात 7.30 बजे सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर आरोपी रीवा निवासी राजलाल साकेत बंगले की दीवार फांद कर अंदर घुस गया। सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी, तब तक वह बंगले के बरामदे तक पहुंच चुका था। इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने उसे दबोच लिया। सीजे के बंगले में संदिग्ध युवक के घुसने की खबर मिलते ही हडक़म्प मच गया। मौके पर टीआइ सिविल लाइंस प्रवीण धुर्वे बल के साथ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मानसिक रूप से बीमार है युवक
टीआइ के मुताबिक गिरफ्त में आए युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। राजलाल साकेत के खिलाफ एसएएफ आरक्षक नीलेश चौहान की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। बंगले की सुरक्षा में 23वीं बटालियन की एक-चार की गार्ड लगी थी। जिसमें हवलदार राय सिंह, आरक्षक नीलेश चौहान, उमेश यादव, शंकर सोलंकी व संतोष दांगी शामिल हैं। सभी को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
सीजे बंगले की बढ़ायी गई सुरक्षा
एसपी अमित सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता देखते हुए सीजे बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएएफ के अलावा लाइन से भी एक-चार का बल लगाया गया है। हाईकोर्ट के अन्य जज बंगलों की सुरक्षा भी कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो