scriptswine flu- जबलपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, फिर मिले दो मरीज | swine flu havoc in Jabalpur two patients found | Patrika News
जबलपुर

swine flu- जबलपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, फिर मिले दो मरीज

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल में चल रहा इलाज,

जबलपुरAug 30, 2017 / 11:05 am

Premshankar Tiwari

Paramedical College affiliated to Medical University is full of chaos,room for study is available on the arrival of a consultant,Netaji Subhash Chandra Bose Medical College,Jabalpur Medical College,NSCB Medical College,MP Medical University,Government Medical University of MP,Director Medical Education of MP ,Paramedical College in Jabalpur,Courses run in Jabalpur Medical College,MP Government,Medical Education Minister,Latest News in Medical Education ,Occupation,Private Medical College in MP ,MBBS Scam ,Paraamadical College run by nscb Medical College,Paramodical College's chaos ,students upset   ,Paramodical College affiliated to Medical University is full of chaos  There is no place for drinking water and seating for students here, yet the government is running the college,nscb medical college,nscb medical hospital,nscb jabalpur,NSCB Medical college jabalpur,

Paramedical College affiliated to Medical University is full of chaos

जबलपुर। शहर के दो मरीजों को स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती 9 संदिग्ध मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट मंगलवार को आई। अब इस सीजन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों में सर्वाधिक पॉजिटिव जबलपुर के हो गए है। आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. दीपक बरकड़े ने बताया कि जबलपुर के दो मरीजों में एक की स्थिति गम्भीर है।
मेडिकल में अलर्ट जारी
मेडिकल कॉलेज में अलर्ट जारी किया गया है। रांझी की 60 साल की महिला और अधारताल के 22 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक की स्थिति गम्भीर है। वेंटीलेटर पर उसका उपचार चल रहा है। कटनी, रीवा, नरसिंहपुर और सतना से आए अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
रेफेर होकर आए 4 मरीजों की मौत
आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज पॉजिटिव है। सीजन में स्वाइन फ्लू के 12 पॉजिटिव मरीज आए जिसमें 8 मरीज जबलपुर के रहने वाले हैं। वहीं कटनी, सतना, नरसिंहपुर, दमोह और बरेली से आए मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया गया। नागपुर से रेफर होकर आए चार मरीजों की जान भी जा चुकी है।
यूूपी से भी आ चुका है पॉजिटिव केस
शहर में स्वाइन फ्लू के मरीज आसपास के राज्यों से भी आ रहे है। कुछ दिनों पहले यूपी के बरेली से भी एक युवक आया था। वह स्वाइनफ्लू के संक्रमण का शिकार था। संदेह होने पर युवक ने मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया। हालांकि उपचार के बाद युवक ठीक हो गया। इसके चलते बाहर से आने वाले लोगों से भी स्वाइनफ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया है।
यह हैं लक्षण
सर्दी और हल्का बुखार,
जोड़ों में दर्द,
गले में दर्द,
तेज बुखार के साथ निमोनिया,
बेहोशी
सांस लेने में तकलीफ
लगातार खांसी
बदन दर्द
कफ के साथ खून आना
कुछ केस में उल्टी-दस्त की शिकायत
ये रखें सावधानी
बार-बार साबुन से हाथ धोएं।
हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें। टीके लगवा सकते हैं।
अगर लक्षण सामने आएं तो कमरे में आराम करें।
छींकते, खांसते समय रूमाल या टीशू का इस्तेताल करें।

Home / Jabalpur / swine flu- जबलपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, फिर मिले दो मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो