script22 वर्षीय इस युवती के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप | The 22-year-old girl will be stunned | Patrika News
जबलपुर

22 वर्षीय इस युवती के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप

शहर के बड़े सट्टेबाजों में लेडी सटोरिया की तूती, घर में नकदी देख भौचक रह गयी दबिश देने पहुंची पुलिस टीम

जबलपुरJan 04, 2019 / 12:48 am

santosh singh

22 वर्षीय इस युवती के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप

satta-patti

जबलपुर . केंट थानांतर्गत सतीष का बगीचा निवासी 22 वर्षीय महिला सटोरिया और उसके गुर्गों को गुरुवार को ओमती व क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टा लगवाते हुए दबोच लिया। स्पेशल टीम ने पहले जामा मस्जिद के सामने तालाब के पास चाट ठेले पर सट्टा लिखते हुए चार लोगों को दबोचा। इसके बाद टीम चारों से मिली जानकारी पर महिला सटोरिया के घर पहुंची। टीम ने मौके से 1.33 लाख रुपए नकद, चार मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त की है।

एएसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी। प्रशिक्षु आइपीएस रवींद्र वर्मा, ओमती टीआइ नीरज वर्मा के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम ने जामा मस्जिद के सामने तालाब के पास चाट का ठेला लगाने वाले बर्फ फैक्ट्री निवासी अनिल रजक, सदर गली नम्बर 19 निवासी धर्मेंद्र बेन, हिलटगंज निवासी शंकर कुंडे, गली नम्बर 11/2 निवासी मोहम्मद शफीक को सट्टा लिखते हुए दबोच लिया। चारों ने पूछताछ में बताया कि वे सतीश का बगीचा निवासी पारुल रजक के लिए सट्टा लिखते हैं। इसके बाद टीम पारुल के घर पहुंची। वहां पारुल, उसका भाई पियूष रजक, लालकुआ ग्वारीघाट निवासी रवि बर्मन, पीर का बगीचा निवासी मानू कुरील, महावीर कम्पाउंड सदर निवासी नितिन रजक सट्टा लिखते हुए मिले। पुलिस ने मौके से 1.33 लाख रुपए नकद, चार मोबाइल व लाखों की सट्टा पट्टी जब्त किया। सभी के खिलाफ केंट थाने में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का मामला दर्ज कराया गया।

गढ़ा में पांच सटोरिए गिरफ्तार

ओमती और क्राइम ब्रांच की टीम ने केंट के बाद गढ़ा के एकता चौक गंगा सागर तालाब के किनारे मकान में दबिश दी। मौके पर शातिर सटोरिया बल्लू केवट साथियों के साथ सट्टा लिख रहा था। बल्लू केवट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि, उसके अन्य साथी रानीताल निवासी राहुल रजक, साकेत नगर उखरी निवासी अशोक सोनी, धनवंतरी नगर निवासी राजेश शर्मा, गंगा सागर निवासी ब्रजेश झारिय, कालीमठ आमनपुर निवासी दयाशंकर मेहरा को दबोच लिया। टीम ने मौके से 75 हजार 275 रुपए नकदी और आठ मोबाइल व सट्टा-पट्टी का हिसाब-किताब जब्त किया। एएसपी संजीव उईके व आइपीएस हंसराज सिंह ने बताया कि फरार बल्लू केवट के खिलाफ सट्टा सहित कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।

दो आरक्षक निलम्बित, टीआइ को शोकॉज

जानकारी के अनुसार केंट थाने में पदस्थ आरक्षक ओमप्रकाश और सुमित को निलंबित कर दिया गया है। टीआइ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो