scriptयहां की सड़कें हैं बेहद खास : ये कमर तोड़ती हैं, भ्रष्टाचार की गवाही भी देती हैं | The roads are very special: they break the back, testify to corruption | Patrika News
जबलपुर

यहां की सड़कें हैं बेहद खास : ये कमर तोड़ती हैं, भ्रष्टाचार की गवाही भी देती हैं

जिम्मेदार हैं भी अनोखे, कहते हैं-बारिश हुई, इसिलए खराब हो गईं सड़कें

जबलपुरOct 13, 2019 / 08:58 pm

shyam bihari

Damage roads

Damage roads

आंकड़े कुछ यूं बोलते हैं
-1500 क्यूबिक मीटर धूल निकल रही है हर महीने सड़कों से
-50 क्यूबिक मीटर रोजाना धूल रोज झाड़ रही हैं मशीन
-08 स्वीप मशीनों का इस्तेमाल
-02 मशीन है निगम की, छह मशीन किराए पर
-08 घंटे प्रत्येक मशीन का रोजाना उपयोग
-6.5 क्यूबिक मीटर धूल औसतन रोजाना झाड़ रही है हर मशीन
जबलपुर। सड़कें तो सभी शहरों में होती हैं। लेकिन, जबलपुर शहर की सड़कें कुछ खास हैं। यहां की खस्ताहाल सड़कों से वाहन चालकों की कमर टूटती है। धूल का गुबार फूटता है। इसके साथ में सड़के जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार की गवाही भी देती हैं। महज कुछ किमी चलने पर चेहरे से लेकर कपड़े तक खराब हो रहे हैं। धूल सांसों में समा रही है। लोग सर्दी-जुकाम और गले में संक्रमण, एलर्जी से पीडि़त हो रहे हैं। दमा और श्वास सम्बंधी रोगों से पीडि़त लोगों की समस्या बढ़ गई है। आंखों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
मलबा पूरा, फिर थिगड़ा लगाया
सड़कों के गड्ढे भरने पहले निगम ने ईंट चूरा, मलबा और मिट्टी का इस्तेमाल किया। फिर सड़कों में हार्ड डस्ट, गिट्टी व डामर डालकर कामचलाऊ थिगड़ा लगाया गया। बरसात थम गई पर अभी भी सड़कों पर ठीक ढंग से डामरीकरण व कारपेटिंग का काम शुरू नहीं किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के वैज्ञानिक के वल विजय नगर कार्यालय से रेस्पाइरेबल डस्ट सेंपलर के जरिए शहरभर में वायु प्रदूषण के आकलन की खानापूर्ति कर रहे हैं। महज एक स्पॉट की सैम्पलिंग के आधार पर पीएम 10 की गणना को जानकार अव्यवहारिक मानते हैं।
हवा में धूल की मौजूदगी को ऐसे समझें
एक्यूआई (पीएम 10 की मौजूदगी के अनुसार)
इंडेक्स, के टेगरी-
-401-500, सेव,
-301-400, वेरी पुअर,
-201-300, पुअर,
-101-200, मध्यम,
-51-100, संतोषजनक,
-0-50, अच्छा,
वायुमंडल में पीएम 10 की स्थिति
-100.67 जनवरी से मार्च
-99.3 मार्च से मई
-77.7 अक्टूबर में
सड़कों में पेंच वर्क कराया जा रहा है। ऐसी सड़क जो ज्यादा खराब हो गई हैं जल्दी ही उनमें भी सुधार कार्य कराया जाएगा।
आशीष कुमार, आयुक्त, नगर निगम

वातावरण में धूल ज्यादा होने पर एलर्जी, सर्दी-जुकाम व गले में संक्रमण हो सकता है। आंख और त्वचा संबंधी समस्या भी हो सकती है।
डॉ प्रशांत पुणेकर, मेडिसिन विशेषज्ञ, मेडिकल अस्पताल

Home / Jabalpur / यहां की सड़कें हैं बेहद खास : ये कमर तोड़ती हैं, भ्रष्टाचार की गवाही भी देती हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो