scriptउच्च शिक्षा के लिए युवा भर रहे ऊंची उड़ान | The youth for higher education are flying high | Patrika News
जबलपुर

उच्च शिक्षा के लिए युवा भर रहे ऊंची उड़ान

अफोर्डेबल फीस के चलते उच्च शिक्षा के लिए युवा कर रहे हैं विदेश रुख । शहर से ही करीब एक हजार से अधिक युवा इस समय विदेंशों में उंची शिक्षा प्राप्त कर रहे

जबलपुरApr 12, 2019 / 12:20 pm

Mayank Kumar Sahu

The youth for higher education are flying high

The youth for higher education are flying high

जबलपुर
विदेश में पढऩे का सपना देखने वाले स्टूडेंटस के पिछले कुछ समय से पूरा हो विदेश में पढऩे का सपना देखने वाले स्टूडेंटस के पिछले कुछ समय से पूरा हो राह है। इसमें कुछ योगदान जहां उच्च शिक्षा विभाग का रहता है। वहीं अब विदेशों के शिक्षण संस्थानों में अफोर्डेबल फीस पर युवाओं को एजुकेशन प्रोवाइड करवाना भी है। यूरोप हो या फिर लंदन अब अलग-अलग देशो में युवा हायर एजुकेशन के लिए जाना पसंद कर रहे हैं। शहर से ही करीब एक हजार से अधिक युवा इस समय विदेंशों में उंची शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। तो वहीं कई एेसे हैं जो विदेशों में रहकर जॉब करने लगे हैं।
ये शहर पंसदीदा
यूरोपीय देश जैसे आयरलैंड, आस्ट्रिया, डेनमार्क, फिऩलैंड, ग्रीस, हंगरी, नार्वे, पोलेंड, स्वीडन, स्लोवेनिया अन्तराष्ट्रीय छात्रों के लिए सस्ते अध्ययन के लिए पंसदीदा है | इन देशों मे फीस आजकल भारत मे खुल रहे कई निजी विश्वविद्यालयों के समकक्ष है | इतना ही नहीं नार्वे, स्वीडन, जर्मनी, डेनमार्क फिऩलैंड जैसे यूरोपीय देशों मे विश्व स्तर के ट्यूशन फीस मुक्त विश्वविद्यालय भी हैं जहाँ आपको कुछ सौ यूरो प्रशासनिक फीस ही देनी पड़ती है | पिछले कई वर्षों तक अमेरिका भारतीय छात्रों के पहली पसंद होता था लेकिन कड़े वीसा नियमों, अत्यधिक फीस तथा जॉब की अनिश्चितता के चलते अब युवा यूरोप का रुख कर रहे हैं |
विदेशों में अब टयूशन फ्री का कान्सेप्ट

विदेशो में टयूशन फ्री कान्सेप्ट होने से भी युवाओं को विदेश अध्ययन के लिए आर्कर्षित कर रहे हैं | नार्वे, स्वीडन, जर्मनी, डेनमार्क फिऩलैंड जैसे यूरोपीय देशों मे विश्व स्तर के ट्यूशन फीस मुक्त विश्वविद्यालय भी हैं जहाँ आपको कुछ सौ यूरो प्रशासनिक फीस ही देनी पड़ती है | यदि अग्रणी विश्वविद्यालयों मे प्रवेश मिल जाये तो वीसा भी आसानी से मिल जाता है |
पार्ट टाइम जॉब करने अनुमति

विदेश मे आपका मुख्य खर्च रहने, खाने एवं स्वास्थ्य बीमा का होता है, जिसका कुछ हिस्सा पार्ट टाइम जॉब के जरिये निकला जा सकता है | छतों को यहाँ सप्ताह मे 20 घंटे पार्ट टाइम जॉब करने के अनुमति होती है 7 सेमेस्टर ब्रेक अथवा छुट्टियों मे अधिकतम 40 घंटे प्रति सप्ताह तक काम किया जा सकता है|
प्रमुख पाठ्यक्रम :

.क्लाउड टेक्नोलॉजीस

.बिग डाटा एनालिटिक्स

.साइबर सिक्यूरिटी

.आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

.कंप्यूटिंग इन डेवोप्स

.मैनेजमेंट स्टडीज

.बिजऩेस स्टडीज

.एकाउंटिंग

.हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट

.डिजिटल मीडिया डिजाईन
.ग्राफि़क्स एंड डिजिटल डिजाईन

क्या कहते हैं अध्ययन कर रहे जबलपुर के युवा

शिक्षा की उचित लागत, अग्रणी शोध, सीखने के अवसर की एक विस्तृत श्रंखला, बेहतर केरियर संभावनाएं आश्चर्य चकित कर देने वाले सुन्दर परिद्रस्यों युक्त लैंड स्केप, जीवंत शहर, यूरोप मे अध्ययन के दौरान आपको विविध एवं जीवंत संस्कृति का अनुभव कराते हैं |
-वन्या तिवारी, छात्रा, एम0एस0सी0 इन कंप्यूटिंग इन बिग डाटा एनालिटिक्स, आयरलैंड

यह मेरे जीवन का सबसे अनोखा और अच्छा अनुभव था| जिस क्षण आप यूरोप में प्रवेश करते है, आपको लगता है कि यूरोप आपके स्वागत के लिए बाहें फैलाये खड़ा है | इंडस्ट्रियल स्टैण्डर्ड पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल टीचिंग और फ्रेंडली स्टाफ आपकी पढाई का मजा दुगना कर देते हैं|
-गौतम सिद्दार्थ, छात्र, एम0एस0सी0 इन कंप्यूटिंग इन क्लाउड टेक्नोलॉजीस, आयरलैंड

Home / Jabalpur / उच्च शिक्षा के लिए युवा भर रहे ऊंची उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो