scriptयहां परीक्षा होते ही चंद दिनों में घोषित हो जाते हैं परिणाम | There are exam are announced in a few days Results | Patrika News
जबलपुर

यहां परीक्षा होते ही चंद दिनों में घोषित हो जाते हैं परिणाम

जीव विज्ञान सीबीसीएस के 16 नतीजे कर दिए घोषित, जीव विज्ञान विभाग के सीबीसीएस के 16 परिणाम घोषित समय पर परिणाम जारी होने पर कुलपति ने स्टॉफ को किया प्रोत्साहित

जबलपुरMay 25, 2019 / 12:10 am

Mayank Kumar Sahu

There are exam are announced in a few days Results

There are exam are announced in a few days Results

जबलपुर।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी करने में आगे चल रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश में सबसे पहले बीकाम छठवें सेमेस्टर के परिणाम जारी कर विश्वविद्यालयों मे बाजी मारी तो अब सीबीएस पाठयक्रम में भी कमाल कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के एक पखवाड़े बाद ही सीबीसीएस जीवविज्ञान समूह के 16 नतीजे घोषित कर डाले।
विभागाध्यक्ष प्रो. अंजना शर्मा ने बताया कि बीएससी ऑनर्स बायो टेक्नालॉजी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर, बीएससी ऑनर्स माइक्रो बायोलाजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी बायो टेक्नालॉजी, माइक्रो बायोलाजी, बायो केमिस्ट्री, वनस्पति विज्ञान द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि बीएससी बायो टेक्नालॉजी द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी बायो टेक्नालॉजी सेमेस्टर और एम एस सी माइक्रो बायोलोजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर रिपीट परिणाम घोषित किये गये है।

कुलपति ने किया स्टाफ को प्रोत्साहित

कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर स्टाफ को प्रोत्साहित किया गया। कभी विश्वविद्यालय पर परीक्षा परिणामों में देरी को लेकर उंगलियां उठती थी वहीं अब विश्वविद्यालय ने इसे पहली प्राथमिकता में लेते हुए समय पर कापियों की जांच और कड़ी मॉनीटरिंग कर परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने पहल कर रहा है।

7 दिन में बीकाम के परिणाम जारी कर चुका विवि
गौरतलब है कि पूर्व में भी बीकाम छठवें सेमेस्टर के परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में सबसे पहले घोषित कर वाहवाही लूट चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के 7 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम जारी किए थे। जो कि 87 फीसदी रहा। परीक्षा में 7500 छात्र शामिल हुए।

 

Home / Jabalpur / यहां परीक्षा होते ही चंद दिनों में घोषित हो जाते हैं परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो