scriptये छह कदम दिलाएंगे शहर की ट्रैफिक को नया स्वरूप | These six steps will bring a new look to the city's traffic | Patrika News
जबलपुर

ये छह कदम दिलाएंगे शहर की ट्रैफिक को नया स्वरूप

आम लोगों की सुझाव पर तैयार हुआ रोडमैप, सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में मुहर लगवाने की कवायद

जबलपुरMar 05, 2019 / 01:10 am

santosh singh

जाम की बड़ी समस्या

जाम की बड़ी समस्या

जबलपुर . शहर के प्रमुख चौराहे और सडक़ों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और फ्लैक्स गाड़ी चलाते समय व्यवधान डालते हैं। चौराहों पर लगने वाले चाय-पान के ठेले और उनके सामने ग्राहकों के खड़े वाहन भी जाम की बड़ी समस्या है। सिग्नल ग्रीन होने पर मेट्रो बस या ऑटो द्वारा सवारी उतारना या बैठाना। ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिससे रोज दो-चार होना पड़ता है। आम लोगों द्वारा महसूस की जाने वाली इन समस्याओं को अब ट्रैफिक पुलिस दूर करेगी।
सडक़ सुरक्षा समिति से मुहर लगवाने की कवायद
यातायात विभाग ने शहर की बेढंगी हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे थे। आम लोगों की तरफ से छह प्रमुख कदम सुझाए गए हैं। यातायात विभाग अब इन छह सुझावों को सडक़ सुरक्षा समिति की होने वाली बैठक में मुहर लगवाने की कवायद में जुटी है।

वर्जन-
शहर की ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए आम लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं। अभी तक छह बिंदुओं पर सुझाव मिले हैं। इसे सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी रखेंगे।
अमृत मीणा, एएसपी टै्रफिक

होर्डिंग-फ्लैक्स मुक्त हों चौराहे
-चौराहों पर लगे होर्डिंग और फ्लैक्स रोड को संकरा करते हैं।
-बड़े फ्लैक्स बिजिबिलिटी को प्रभावित करते हैं।
-उनके चटख रंग आंखों को प्रभावित करते हैं।
-चौराहे से 100 मीटर की दूरी में होडिंग फ्लैक्स पर रोक लगे।
-अतिक्रमण होने की वजह से आवागमन बाधित होता है
चौराहें पर से हटें चाय-पान के टपरे
-तीन पत्ती, रानीताल, दमोहनाका में ही लेफ्ट टर्न पर ही चाय-पान के टपरे जमे हैं
-शहर के अन्य चौराहे-तिराहे की भी यही तस्वीर है
-इन दुकान व होटल में भीड़ लगती है। लोग वाहन सडक़ पर खड़ा करके चाय पीते हैं।
-इससे आवागमन बाधित होती है।

ऑटो द्वारा सवारी उतारना या बैठाना।
IMAGE CREDIT: patrika

ऑटो, मेट्रो को चौराहे से दूर रोकने की हो अनुमति
-ऑटो, मेट्रो बसें व इ-रिक्शा चौराहे पर ही सवारी उतारते और बिठाते हैं।
-इसके चलते सिग्नल ग्रीन होने पर रास्ता बाधित हो जाता है।
-इससे लोग आसानी से नहीं निकल पाते हैं और जाम लगता है।
-ऑटो-मेट्रो व इ-रिक्शा को 100 मीटर दूर सवारी उतारना-बिठाना सुनिश्चित कराया जाय।
चौराहों की प्रतिमा को किनारे शिफ्ट करना
-दमोहनाका, नौदराब्रिज, आइएसबीटी, हाईकोर्ट चौराहा की प्रतिमाओं को हटाकर किनारे शिफ्ट किया जाए।
-इसकी वजह से यहां जाम लगता है।
-कई बार विपरीत दिशा से आने वाले लोग सिग्नल या वाहन नहीं देख पाते हैं।
चौराहों को व्यवस्थित किया जाय
-ट्रैफिक सिग्नल वाले चौरहो पर स्टॉप लाइन बने
-पैदल चलने वालों के लिए मार्ग संकेत बने
– जेब्रा क्रासिंग लाइन पर रेडियम पेटिंग करायी जाय
थानों को सौंपी जाय अतिक्रमण की निगरानी
-नगर निगम अतिक्रमण हटाती है, लेकिन दूसरे-तीसरे दिन फिर से कब्जा जम जाता है।
-अतिक्रमण हटाने में सम्बंधित थाने को भी शामिल किया जाय।
-एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहां फिर से कब्जा न हो, इसकी जवाबदारी स्थानीय थानों को सौंपी जाय।


 

Home / Jabalpur / ये छह कदम दिलाएंगे शहर की ट्रैफिक को नया स्वरूप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो