scriptबॉलीवुड को को लुभा रहा है नर्मदा किनारे वाला यह शहर | This city on the banks of Narmada is attracting Bollywood | Patrika News
जबलपुर

बॉलीवुड को को लुभा रहा है नर्मदा किनारे वाला यह शहर

जबलपुर की बैलेंसिंग रॉक, संगमरमरीवादियों और धुआंधार की ओर खिंचे आ रहीं हैं हस्तियां
 
 

जबलपुरMar 05, 2020 / 08:03 pm

shyam bihari

beautiful picnic spot in jabalpur

beautiful picnic spot in jabalpur

जबलपुर. नर्मदा के किनारे बसा जबलपुर शहर इन दिनों बॉलीवुड को कुछ ज्यादा लुभा रहा है। यहां की बैलेंसिंग रॉक से लेकर धुआंधार, स्वर्गद्वारी, आध्यात्मिक ऊ र्जा का केंद्र, बॉलीवुड के सितारों को भा रहे हैं। भेड़ाघाट में फिल्म मोहनजोदारो की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता व निर्देशक आशुतोष गोवरीकर ने कहा कि शिवपंडी, बंदरकूदनी से स्वर्गद्वारी तक दुनिया की सबसे प्राचीन और खूबसरत वादियां हैं का नजारा अद्वितीय है। ओशो महोत्सव में आए बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई ने कहा कि मैया नर्मदा के तट पर बसी संस्कारधानी आध्यात्मिक ऊ र्जा का केंद्र है। फिल्म अशोका की शूटिंग के दौरान जबलपुर की खूबसूरती देखते हुए बॉलीवुड के किं ग शाहरूख खान ने नयागांव की हरियाली देखकर कहा था कि यहां बंगला बनाने का जी चाहता है।

भजन गायिका अनुराधा पौंडवाल ने कहा पुण्यसलिला नर्मदा के तट बसे इस प्राचीन शहर में आकर असीम शांति मिलती है। नर्मदा के दर्शन को नजर ठहर जाती हैं। गायक उदित नारायण ने कहा कि जबलपुर नर्मदा की गोद में बसा सुंदर शहर है। प्रकृति ने इस शहर पर असीम खूबसूरती लुटाई है। यहां के जलप्रपात और संतुलित शिलाएं अद्वितीय हैं। अभिजीत भट्टाचार्य कहते हैं जबलपुर जागृत शहर है। यहां बार-बार आने का मन करता है। यहां विशेषकर नर्मदा तट पर परफॉरमेंस देने का अनुभव अद्वितीय होता है। फिल्म रंग दे बसंती जैसी ढेरों हिट फिल्मों के लेखक कमलेश पांडे कहते हैं कि जबलपुर में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती है। यही वजह है कि इस धारा ने ओशो, महर्षि जैसे विश्व गुरु दिए। सूफी गायक कैलाश खेर का कहना है जबलपुर जबराट शहर है। यहां के लोग जिंदादिल है। मैया नर्मदा के तट पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं।

Home / Jabalpur / बॉलीवुड को को लुभा रहा है नर्मदा किनारे वाला यह शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो